लाइव टीवी

जल्द मां बनना चाहती हैं सना खान, बताया- फैमिली प्लानिंग को लेकर पति कहते हैं ये बात

Sana Khan with Husband Mufti Anas
Updated Dec 18, 2020 | 11:20 IST

पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने पिछले महीने 20 नवंबर को शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था। अब उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मुलाकात मुफ्ती अनस से हुई थी।

Loading ...
Sana Khan with Husband Mufti AnasSana Khan with Husband Mufti Anas
Sana Khan with Husband Mufti Anas
मुख्य बातें
  • सना खान ने बताया कब और कैसे हुई थी पति मुफ्ती अनस से मुलाकात।
  • सना ने बताया कि उन्होंने अनस जैसे इंसान के लिए कई साल दुआ मांगी है।
  • सना ने कहा कि वो जल्द मां बनना चाहती हैं।

इस साल अक्टूबर महीने में सना खान ने उस समय हर किसी को हैरान कर दिया था जब उन्होंने शोबिज छोड़ने का ऐलान किया। इसके करीब एक महीने बाद फैंस उस समय हैरान रह गए जब उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। 

सना खान की शादी की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अब सना ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया कि दोनों की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी। सना ने बताया कि वो अनस से साल 2017 में मक्का में मिली थीं। जिस दिन सना भारत लौट रही थीं उस दिन दोनों की छोटी सी मुलाकात हुई थी, वो इस्लामिक स्कॉलर हैं। मुझे धर्म से जुड़े कुछ सवाल पूछने थे तो मैंने साल 2018 के अंत में उनसे संपर्क किया। इसके बाद एक साल से ज्यादा समय के बाद साल 2020 में हमने फिर से संपर्क किया। 

रातोंरात नहीं लिया था अनस से शादी का फैसला

सना ने बताया कि उनका अनस से शादी का फैसला रातोंरात नहीं लिया गया था। सना ने कहा, 'अपनी जिंदगी में ऐसा शख्स पाने के लिए मैंने कई साल तक दुआ की है। उनमें जो मुझे पसंद है वो ये कि वो शरीफ हैं और उनमें हया है। वो जजमेंटल नहीं हैं। उन्होंने मुझे एक बात रही थी कि अगर कोई चीज गटर में गिर गई है तो उसके ऊपर 10 बाल्टी पानी भी डाल दो, वो साफ नहीं होती। लेकिन उसे गटर से बाहर निकाल कर एक ग्लास पानी डाल दो, वो साफ हो जाती है।' 

फैमिली प्लानिंग को लेकर कही ये बात

सना खान से फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल किया गया जिसपर उन्होंने कहा, 'मेरे पति चाहते हैं कि मैं समय लूं लेकिन मैं जल्द ही मां बनना चाहती हूं।'

नवंबर में की थी शादी

मालूम हो कि सना ने 20 नवंबर को शादी की थी। नवंबर में सना खान ने शादी की एक तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा था: 'अल्लाह की खातिर एक-दूसरे से प्यार किया, अल्लाह की खातिर एक दूसरे से शादी की। अल्लाह हमें इस दूनिया में एकजुट रखे और हमें जन्नत में फिर से मिलाए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।