लाइव टीवी

कोरोना संक्रमण के बाद कहां हैं 'संतोषी मां' एक्ट्रेस सारा खान? इस जगह खुद को किया है क्वारंटाइन

Santoshi Maa actress Sara Khan
Updated Sep 11, 2020 | 10:39 IST

Sara Khan COVID-19 Infection: सारा खान बीते दिन गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने इस बात की घोषणा की है। अभिनेत्री ने खुद को क्वारंटाइन करने की जानकारी दी है।

Loading ...
Santoshi Maa actress Sara KhanSantoshi Maa actress Sara Khan
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
संतोषी मां एक्ट्रेस सारा खान
मुख्य बातें
  • सारा खान ने सोशल मीडिया पर दी थी कोरोना संक्रमण की जानकारी
  • खुद को क्वारंटाइन किए जाने को लेकर दी थी जानकारी
  • हल्के लक्षण के साथ डॉक्टर की सलाह पर कर रहीं अपनी देखभाल

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस सारा खान कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। एक्ट्रेस ने कहा है कि वह ए-सिम्टोमैटिक हैं और क्वारंटाइन से गुजर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'दुर्भाग्य से आज मुझे कोरोनो वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया गया है !! अधिकारियों और डॉक्टरों ने घर पर क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए हैं!! ठीक लग रहा है और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'

जय भानुशाली, जयति भाटिया, किश्वर एम. रॉय, राज कुंद्रा सहित कई टेलीविजन अभिनेताओं और अन्य हस्तियों ने एक्ट्रेस को अपनी देखभाल करने की सलाह दी है और कमेंट बॉक्स में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने कुछ दिनों के लिए शूटिंग से छुट्टी ले ली थी क्योंकि मैं मौसम की वजह से परेशानी महसूस कर रही थी, लेकिन मैंने कोरोना टेस्ट कराया और यह सकारात्मक पाया गया। मैं अपने चिकित्सक की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं, और मुझे उम्मीद है कि जल्द ठीक हो जाऊंगी। मुझमें हल्के लक्षण पाए गए हैं और अपने संपर्क में आए सभी लोगों को जांच कराने की सलाह देती हूं।'

SaraKhancoronapostInstagram

उन्होंने आगे कहा, 'मैं घरेलू उपचारों का पालन कर रही हूं क्योंकि वे सबसे अच्छा काम करते हैं, और निश्चित रूप से भाप इसमें मददगार है। कोविड किसी को भी हो सकता है, इसलिए सेहत को बनाए रखना बहुत जरूरी है ताकि जब यह आपके संपर्क में आए, तो आपके पास एक मजबूत प्रतिरोधक क्षमता हो, जो वायरस से लड़ सके।'

गौरतलब है कि सारा ने टीवी शो 'संतोषी मां- सुनाएं व्रत कथाएं' में देवी पुलोमी की भूमिका निभाई है। उन्होंने डेली सोप सपना बाबुल का ... बिदाई के साथ भी काम किया है और बाद में डांस रियलिटी शो जरा नचके दिखा में नजर आई थीं। वह अन्य रियलिटी शो जैसे बिग बॉस 4 और नच बलिए 6 का भी हिस्सा रही हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।