लाइव टीवी

Sasural Simar Ka एक्ट्रेस Shagufta Ali की हालत देख-मदद करने वालों की कतार, Anupam Kher ने भी भेजे पैसे!

Updated Jul 18, 2021 | 21:56 IST

Shagufta Ali financial help movement after Dance Deewane 3 Episode: डांस दीवाने शो में अपनी तकलीफ बयां करने के बाद आर्थिक संकट में फंसी शगुफ्ता अली की ओर हर तरफ से सेलेब्स के मदद के हाथ आगे बढ़े हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
अनुपम खेर ने की शगुफ्ता अली की मदद
मुख्य बातें
  • डांस दीवाने 3 शो में शगुफ्ता अली ने बयां की थी आर्थिक तंगी की हालत
  • शो के एपिसोड में माधुरी दीक्षित ने ससुराल सिमर का एक्ट्रेस को दिया था चेक
  • अब अनुपम खेर और आनंद एल राय सहित अभिनेत्री की मदद करने वालों की लगी कतार

मुंबई: टीवी अभिनेत्री शगुफ्ता अली ने हाल ही में काम की कमी और आर्थिक चुनौतियों से जूझने के बारे में डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 में खुलासा किया था। माधुरी दीक्षित के साथ मंच पर शगुफ्ता ने नम आंखों के साथ बताया था कि जिंदगी में मौजूदा परिस्थिति ने उन्हें किस कदर परेशान कर दिया है। माधुरी दीक्षित ने 5 लाख रुपए का चेक देते हुए 'ससुराल सिमर का' और अन्य कई सीरियल में काम कर चुकी वरिष्ठ अभिनेत्री की मदद की थी, इसके बाद तो जैसे एक्ट्रेस के लिए मदद का हाथ बढ़ाने वालों की कतार लग गई।

फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने सांस की अभिनेत्री की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया। अब आगे पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शगुफ्ता की मदद के लिए फिल्म बिरादरी के और भी सदस्य आगे आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस खबर की पुष्टि करते हुए, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित कहते हैं, 'रोहित शेट्टी के बाद, मैं शगुफ्ता अली जी के लिए मदद लेने के लिए और लोगों तक पहुंचा था। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्राइम फोकस के आनंद एल राय, अनुपम खेर, रमेश तौरानी, ​​सुनील बोहरा, शशि सुमीत, प्रियंका घटक, मनीष गोस्वामी और नरेश मल्होत्रा ​​​​सभी शगुफ्ता जी की मदद के लिए आगे आए हैं।'

अशोक पंडित ने आगे एंटरटेनमेंट पोर्टल से आगे बात करते हुए कहा, 'दान पहले ही उनके पास पहुंच चुका है, और योगदान देने वाले सभी लोगों का मैं आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से शगुफ्ता जी को मदद मिलेगी। खर्चे बहुत बड़े हैं। मुझे यकीन है कि इंडस्ट्री आगे आएगी और फिर से कैमरे का सामना करने के उनके सपने को पूरा करेगी।'

रिपोर्ट के अनुसार शगुफ्ता अली का कहना है कि फंड वास्तव में उनकी मदद कर रहे हैं। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं सभी की आभारी हूं। लेकिन मुझे अपने संपूर्ण वित्तीय संकट के लिए निश्चित रूप से और मदद की ज़रूरत है, जिसमें मेरा इलाज, ऋण और व्यक्तिगत ऋण शामिल हैं।'

शगुफ्ता अली ने आगे कहा, 'मधुमेह (डायबिटीज) का इलाज चल रहा है, और मेरी आंखें और पैर इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं। मेरी मां की भी तबीयत ठीक नहीं है और उनका गठिया, स्पॉन्डिलाइटिस और ब्लड प्रेशर का इलाज चल रहा है। इसलिए मुझे उनके और मेरे लिए भी मदद चाहिए। एक बार जब मैं ठीक हो जाती हूं, तो मुझे तुरंत काम करना शुरू कर देना चाहिए, जो कि मदद लेने का मुख्य उद्देश्य भी है।'

क्या काम के लिए मिले ऑफर?
काम की पेशकश किए जाने के सवाल पर अभिनेत्री ने कहा, 'हां, मुझे टीवी शो के लिए एक या दो प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन मैं उन्हें अभी नहीं ले सकती क्योंकि अभी डॉक्टर अशोक (पंडित) भाई, और जॉनी (लीवर) भाई कह रहे हैं कि मुझे पूरा इलाज कराना चाहिए। वो कह रहे हैं- ठीक हो जाओ और फिर काम करना शुरू करो।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।