लाइव टीवी

शालिनी कपूर ने छोड़ा सिर्फ तुम टीवी सीरियल, जानें क्यों अचानक एक्ट्रेस ने लिया बाहर निकलने का फैसला

Updated Jul 31, 2022 | 20:48 IST

Shalini Kapoor quits Sirf Tum TV Serial: शालिनी कपूर ने बताया, 'मैंने अपनी पसंद से शो छोड़ दिया है। मेरा किरदार और ट्रैक समाप्त नहीं हुआ था। मेरे रोल में कोई अहम सीन नहीं थे...।'

Loading ...
शालिनी कपूर।
मुख्य बातें
  • सिर्फ तुम सीरियल से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
  • खबर है कि शालिनी कपूर ने शो छोड़ दिया है।
  • जानें क्या है आखिर इसके पीछे की वजह।

Shalini Kapoor Exits Sirf Tum: सिर्फ तुम टीवी सीरियल कई वजहों से चर्चा में है। टीवी पर कुछ ही हफ्तों में सिर्फ तुम के खत्म होने की खबर आई थी। शो अब चैनल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होगा। जबकि प्रोडक्शन हाउस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। अब सीरियल से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अभिनेत्री शालिनी कपूर सीरियल सिर्फ तुम में ममता ओबेरॉय की भूमिका निभा रही थीं। अब शालिनी ने शो छोड़ दिया है। अभिनेत्री ने खुद इस बारे में बात की है कि आखिर क्यों उन्होंने सिर्फ तुम छोड़ने का विकल्प चुना है या उनका ट्रैक समाप्त हो गया है।

शालिनी कपूर ने बताया, 'मैंने अपनी पसंद से शो छोड़ दिया है। मेरा किरदार और ट्रैक समाप्त नहीं हुआ था। इसके पीछे का कारण यह है कि मेरे ऑनस्क्रीन बेटे रणवीर (विवियन डीसेना) के साथ बहुत सारे सीन्स थे। कुछ समय से, शो में विवियन नहीं हैं और इसकी वजह से मेरे रोल में भी कोई अहम सीन नहीं हैं। शो में मां-बेटे की जोड़ी को लोग देखना पसंद करते थे। सोशल मीडिया पर मुझे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन अब शो में बहुत कुछ नहीं हो रहा है, इसलिए मुझे लगा कि शो से बाहर निकलने का यह सही समय है। मैं इसे अच्छी शर्तों पर छोड़ रही हूं।'

पढ़ें- दीपेश भान के निधन से शमिता शेट्टी के ब्रेकअप तक, अनुपमा सहित जानें टीवी जगत की इस हफ्ते की बड़ी खबरें

क्रिएटिव टीम और शो के निर्माताओं के साथ अपनी चिंता शेयर करने को लेकर शालिनी कपूर ने बताया, 'मैंने उन्हें अपना एक्जिट नोट भेजा और यहां तक कि वे भी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सके। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसा बहुत कुछ नहीं है जो वे कर सकते हैं। लेकिन मैं अच्छी शर्तों पर जा रही हूं। उनके साथ काम करना एक ट्रीट रहा है, लेकिन किरदार के लिए मुझे बाहर निकलना होगा। किसी भी रैप-अप सीन्स के लिए, मैं उनके साथ सहयोग करूंगी।'

शो को टीवी से ओटीटी पर ले जाने के बारे में शालिनी ने बताया, 'एक अभिनेता के रूप में, यह मुझे उतना परेशान नहीं करता है। लेकिन मुझे लगता है कि एक शो के रूप में, यह एक अच्छा संकेत नहीं है। वास्तव में एक शो के लिए क्या काम करेगा ये कोई नहीं जानता है। बाकी मैं अच्छी भूमिकाओं की तलाश में हूं और मैं जल्दी में नहीं हूं। मैं केवल वही काम करूंगी जो मेरे मानदंडों के अनुरूप हो।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।