लाइव टीवी

Sidharth Shukla:सुबह से शाम तक मीटिंग में थे सिद्धार्थ शुक्ला, रात 10 बजे के बाद की जॉगिंग, ऐसा बीता आखिरी दिन

Updated Sep 02, 2021 | 19:44 IST

Sidharth Shukla Last Day Details: सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक निधन से हर कोई सदमे में हैं। सिद्धार्थ शुक्ला एक दिन पहले तक बेहद एक्टिव थे। जानिए सुबह से शाम तक क्या किया सिद्धार्थ शुक्ला ने...

Loading ...
मुख्य बातें
  • सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से टीवी जगत में शोक की लहर है।
  • सिद्धार्थ शुक्ला एक दिन पहले तक बेहद एक्टिव थे।
  • सिद्धार्थ शुक्ला रात 10 बजे जॉगिंग के लिए गए थे।

मुंबई. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनके फैंस सदमे में हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का सुबह साढ़े 10 बजे निधन हो गया था। सिद्धार्थ शुक्ला अपने निधन से एक दिन पहले तक बेहद एक्टिव थे। वह रात जॉगिंग के लिए भी गए। 

पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला ने बुधवार दोपहर को एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में मीटिंग करने के लिए गए थे। मीटिंग से सिद्धार्थ रात करीब आठ बजे घर वापस लौटे थे। रात 10 बजे के बाद सिद्धार्थ शुक्ला बिल्डिंग के कंपाउंड में ही जॉगिंग के लिए गए थे। रात खाना खाने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला सोने के लिए चले गए थे। देर रात सिद्धार्थ शुक्ला ने तबीयत खराब होने के बारे में मां को बताया था। इसके बाद सिद्धार्थ की मां ने उन्हें जूस और पानी दिया। 

मां ने सोते हुए देखा 
रात तीन बजे सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने उन्हें सोते हुए देखा। सोने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने दवा भी ली थी। इसके बाद वह सुबह उठे और उन्होंने पानी मांगा और बताया कि सीने में अभी भी दर्द है। परिवार ने जैसे ही पानी दिया वह अचानक से बेहोश हो गए थे। सिद्धार्थ के फैमिली डॉक्टर को बुलाया जिन्होंने पल्स चेक करने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घर पहुंचे बिग बॉस कंटेस्टेंट्स 
सिद्धार्थ शुक्ला के घर के बाद फैंस लगातार हो रहे हैं। फैंस ने सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टर लगाया है। वहीं, बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान, आरती सिंह और शेफाली जरीवाला पहुंच गए हैं। बिग बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज और हिंदुस्तानी भाऊ अस्पताल नजर आए। 

सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी की जा रही है। इसके अलावा उनकी विसरा रिपोर्ट भी सुरक्षित रखी जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा होगा। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।