लाइव टीवी

Namah Going Off Air: टीवी सीरियल नम: का नहीं चला दर्शकों पर जादू, 2 महीने में ही बंद हो रहा शो

Updated Dec 03, 2019 | 15:28 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

TV Serial Namah Going Off Air: टीवी सीरियल नम: जल्द ऑफ एयर होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नम: दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है...

Loading ...
सीरियल नम:।
मुख्य बातें
  • टीवी सीरियल नम: जल्द ऑफ एयर होने जा रहा है।
  • सीरियल के मेकर्स ने खुद सामने आकर इस बात की पुष्टि की है।
  • नम: को दर्शकों का प्यार ना मिलने के कारण इसे बंद किया रहा है।

छोटे परदे पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लगातार नए-नए टीवी सीरियल और रियलिटी शोज दस्तक दे रहे हैं। इन्हीं में से कुछ शोज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है तो कुछ अपनी जगह मजबूत नहीं कर पाते हैं। ऐसा ही एक टीवी सीरियल है जो कि ऑडियंस के दिलों में खास जगह नहीं बना सका है। हम बात कर रहे हैं टीवी सीरियल नम: की। रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि सीरियल नम: जल्द ऑफ एयर होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नम: दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। इसी वजह से मेकर्स ने सीरियल बंद करने का फैसला किया है।
टीवी सीरियल नम: को शुरू हुए अभी सिर्फ 4 महीने ही हुए थे और अब ये बंद होने वाला है। सीरियल की शुरुआत सितंबर में हुई थी। नम: के ऑनएयर होते ही इसमें कई बड़े बदलाव किए गए थे इसमें से एक सीरियल के एक्टर्स का रिप्लेसमेंट था। एक्टर तरुण खन्ना और विकास माणकटाला को सीरियल से हटाया गया था। साथ ही दूसरा बड़ा बदलाव सीरियल का नाम था। सीरियल का नाम नम: से नम:- लक्ष्मी नारायण कर दिया गया था। इन परिवर्तनों के बाद भी सीरियल नम: की टीआरपी में कोई खास उछाल नहीं आया। 


20 दिसंबर को बंद हो जाएगा सीरियल
सीरियल नम: के प्रोड्यूसर वेद राज ने इसके बंद होने की पुष्टि की है। प्रोड्यूसर वेद का कहना है, 'हां ये सीरियल 20 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। नम: एक वीकेंड सीरियल होना था और इसे इसी फॉरमेट में लिखा गया था। लेकिन बाद में सीरियल ऑनएयर से 20 दिन पहले इसे डेली शोप में बदला गया। साथ ही शाम को जल्द दिखाए जाने की वजह से भी इसे ज्यादा दर्शक नहीं मिले। इस सीरियल को हमने दोबारा बेहतर बनाने की भी पूरी कोशिश की। ये एक बड़े बजट वाला शो था लेकिन कई कोशिशों के बाद भी इसे उतनी सफलता नहीं मिली।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।