लाइव टीवी

जब कपिल शर्मा की को- स्टार Sugandha Mishra को थप्पड़ मारना चाहती थीं Kangana Ranaut, शो में कही थी ये बात

Kangana Ranaut and Sugandha Mishra
Updated May 23, 2020 | 06:00 IST

When Kangana Ranaut threatened Sugandha Mishra: 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ चुकी सुगंधा मिश्रा ने तीन साल पहले ऐसा कुछ किया था जिससे कंगना रनौत ने उन्हें थप्पड़ मारने की 'धमकी' तक दे दी थी। जानें क्या था मामला।

Loading ...
Kangana Ranaut and Sugandha MishraKangana Ranaut and Sugandha Mishra
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Kangana Ranaut and Sugandha Mishra
मुख्य बातें
  • आज सुगंधा मिश्रा का जन्मदिन है और वो 32 साल की हो गई हैं
  • सुगंधा मिश्रा बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर और टीवी होस्ट हैं
  • तीन साल पहले कुछ ऐसा हुआ था जब कंगना ने सुगंधा को थप्पड़ मारने की धमकी दी थी

इंडियन प्लेबौक सिंगर, टीवी होस्ट और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा का जन्मदिन है और वो 32 साल की हो गईं हैं। सुगंधा का जन्म 23 मई 1988 को हुआ था। वो कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में निभाए गए टीचर विद्यावती के रोल के पहचानी जाती हैं। 

सुगंधा ना बेहतरीन सिंगर और कॉमेडियन हैं बल्कि वो बहुत अच्छी मिमिक्री भी करती हैं। वो एक्ट्रेस कंगना रनौत और स्वर कोकिला लता मंगेशकर की बहुत अच्छी मिमिक्री करती हैं और इसके चलते वो कई बार चर्चा में भी आ चुकी हैं। 

जब कंगना से हुई सुगंधा की मुलाकात

साल 2017 में कंगना रनौत की फिल्म रंगून रिलीज हुई थी। फिल्म के प्रमोशन के लिए कंगना सिंगिंग रिएलिटी शो द वॉयस में पहुंचीं थीं, जिसे सिंगर शान, सलीम मर्चेंट और नीति मोहन जज कर रहे थे तो वहीं सुगंधा इस शो की होस्ट थीं। शो में कंगना ने कहा, 'मैं तुम्हें कई बार देख चुकी हैं और तुम मेरा बहुत मजाक उड़ाती हो।' हालांकि इस दौरान वो हंसकर बातें करती रहीं।

'सुगंधा को थप्पड़ मारने का मन करता है'

यहां सुगंधा ने कंगना की मिमिक्री करना शुरू कर दिया जिससे वहां मौजूद दर्शक और जज तो काफी खुश हुए लेकिन कंगना नाराज हो गईं और कहा, 'मेरा इसे थप्पड़ मारने का मन करता है।' इसके बाद माहौल थोड़ा गंबीर हो गया और सभी समझ गए कि कंगना को यह पसंद नहीं आया लेकिन सुगंधा ने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी। 

कंगना ने दी थी ये सफाई

कंगना से बाद में जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं नाराज नहीं हुई थी, बस थोड़ा मजाक कर रही थी। वो सब मजे और कैमरा के लिए था। मैं असली में नाराज नहीं हुई थी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।