लाइव टीवी

इमली इस एक्टर को कर रही रियल लाइफ में डेट? वीडियो देखकर खुद ही समझ जाएंगे आप

Imlie Actress Love Life Rumors: Sumbul Touqeer Khan dating Fahmaan Khan-
Updated Jun 20, 2022 | 16:23 IST

Sumbul Touqeer Khan dating: ऐसे कई टीवी सितारे हैं जिनको अपने टीवी शो के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया है। तो क्या फहमान खान और सुंबुल तौकीर को भी एक-दूसरे में प्यार मिल गया है?...

Loading ...
Imlie Actress Love Life Rumors: Sumbul Touqeer Khan dating Fahmaan Khan-Imlie Actress Love Life Rumors: Sumbul Touqeer Khan dating Fahmaan Khan-
सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान।
मुख्य बातें
  • इमली सीरियल दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है।
  • फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान लीड रोल निभा रहे हैं।
  • दोनों की जोड़ी छोटे परदे की फेवरेट जोड़ियों में से एक है।

Imlie Aka Sumbul Touqeer Khan dating: इमली सीरियल दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। सीरियल में फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान लीड रोल निभा रहे हैं। दोनों की जोड़ी छोटे परदे की फेवरेट जोड़ियों में से एक है। कम वक्त में ही इमली सीरियल टेलीविजन के टॉप शोज में से एक बन चुका है। फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान की केमेस्ट्री कुछ ऐसी है जिसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। जब दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी चटपटी है, तो प्रशंसक हमेशा सितारों की ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर भी उत्सुक रहते हैं। 

ऐसे कई टीवी सितारे हैं जिनको अपने टीवी शो के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया है। तो क्या फहमान खान और सुंबुल तौकीर को भी एक-दूसरे में प्यार मिल गया है? ऐसी चर्चाएं सोशल मीडिया पर हो रही हैं। जैसा कि हमने देखा रविवर विद स्टार परिवार नाम के एक नया शो लाया गया है जिसमें कई टीवी शो के किरदारों को एक साथ लाया गया है। यहां अनुपमा की स्टार कास्ट, लेकर इमली, ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम भी शो में नजर आ रही है। अब इसी शो का नया प्रोमो जारी हुआ है जिसमें फहमान और सुंबुल मिस्टर इंडिया के फेमस गाने काटे नहीं कटते पर शानदार डांस करते दिख रहे हैं। इसी के बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें आ रही हैं। 

पढ़ें- दुल्हन बन पहली बार रैंप पर उतरीं शहनाज गिल, सिद्धू मूसेवाला के गाने पर किया वॉक

दरअसल डांस परफॉर्मेंस के अंत में अर्जुन बिजलानी दोनों सितारों से पूछते हैं कि क्या वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? अर्जुन उनसे पूछते हैं कि क्या वे ऑफ-स्क्रीन एक-दूसरे के प्यार में पड़ने लगे हैं तभी दोनों सितारे एक-दूसरे को देखते हुए शरमाने लगते हैं। इसी वीडियो क्लिप ने प्रशंसकों को उत्सुक कर दिया है और कई लोग कह रहे हैं कि फहमान और सुंबुल ने अभी-अभी एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को कबूल किया है। एक फैन ने कमेंट कर लिखा था, 'ओह माय गॉड, ये क्या चल रहा है... अर्जुन ने तो सीधे पूछ लिया। फेस देखो दोनों का... शर्मा गए।'

अब फैंस दोनों की केमेस्‍ट्री को देखते हुए उनके बीच प्‍यार की खिचड़ी पकाने लगे हैं। अब इस वीडियो के बाद उनका कहना है कि दोनों ने एक दूसरे के प्रति प्‍यार को स्‍वीकार किया है। खैर जब तक फहमान और सुम्‍बुल ऑफिशियली ना बोलें, कुछ भी पक्‍का नहीं कहा जा सकता।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।