- रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध की शूटिंग का किस्सा शेयर किया।
- लक्ष्मण ने बताया कि मेघनाद युद्ध सीन शूट करने के दौरान उन्हें इन्फेक्शन हो गया था।
- सुनील लहरी के मुताबिक उनकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसेटिव है।
मुंबई. रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी सोशल मीडिया पर शूटिंग के कई किस्से लगातार शेयर कर रहे हैं। अब सुनील लहरी ने लक्ष्मण मेघनाद युद्ध का किस्से शेयर किया है। सुनील ने बताया कि इस सीन की शूटिंग के बाद उन्हें इनफेक्शन हो गया था।
सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया- 'लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध में मेघनाद अपनी मायावी शक्ति का इस्तेमाल कर बार-बार गायब हो जाता है। लक्ष्मण उन्हें ढूंढकर बाण मार रहे हैं।
सुनील लहरी के मुताबिक- लक्ष्मण को कई बार चारों तरफ घूमना पड़ा था। इसके लिए हमने एक राउंड ट्रॉली मंगाई। इस पर खड़ा करके मुझे घुमाया गया था। वहीं, मेघनाद द्वारा शक्ति छोड़ने का सीन स्पेशल इफेक्ट के जरिए शूट किया गया था।'
विग न हो खराब
सुनील लहरी बताते हैं कि लक्ष्मण को शक्ति लगने के बाद वह गिर जाते हैं। मेरी कोशिश थी कि विग रेत में गिरकर खराब न हो जाए। हालांकि, मैं बचा नहीं सका। विग को फिर मेकअप आर्टिस्ट को देना पड़ा था। इस पर काफी वक्त लग गया था।
बकौल सुनील लहरी- 'लक्ष्मण जब मूर्छित हो गए तो हनुमान ने उन्हें गोद में उठा लिया था। वहीं, जब मैं राम के गोद में बेहोश लेटा हुआ था तो मेरा पूरे शरीर में लाल रंग के रैशेज हो गए थे। मुझे खुजली होने लगी। शायद ये रेत का रिएक्शन था। '
लोशन लगाने के बाद हुए ठीक
सुनील लहरी ने बताया कि रेशेज होने के कारण उन्हें पूरे शरीर पर लोशन लगाना पड़ा। उन्होंने दवा भी ली, इसके एक दिन बाद वह पूरी तरह से ठीक हुए। दरअसल उनकी स्किन काफी नाजुक है। आज भी किसी दूसरे का तकिया यूज कर लें तो उन्हें रैशेज हो जाते हैं।
सुनील लहरी ने इससे पहले कुंभकरण वद्ध के सीन की शूटिंग का किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया कि इस सीन की शूटिंग के लिए क्रोमा तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। उस वक्त ये बहुत बड़ी तकनीक थी।