- तारक मेहता के एक्टर घनश्याम नायक ने फर्श से अर्श का सफर तय किया है
- घनश्यान शो में नट्टू काका का रोल निभाते हैं।
- घनश्याम नायक करीब 55 साल से एक्टिंग वर्ल्ड में काम कर रहे हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे परदे के उन पसंदीदा शोज में शामिल है जो कई साल से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। शो का हर एक कलाकार आज घर-घर अपने किरदार से पहचाना जाता है। तारक मेहता ना सिर्फ लोगों को हंसाने का काम करता है बल्कि ये एक ऐसा टीवी शो है जिसने कई लोगों की जिंदगी बदल दी है। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर घनश्याम नायक को ही ले लीजिए। शो में नट्टू काका का रोल निभाने वाले घनश्याम ने फर्श से अर्श का सफर तय किया है और उनकी लाइफ में तारक मेहता टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
टीवी और बॉलीवुड कलाकार घनश्याम नायक करीब 55 साल से एक्टिंग वर्ल्ड में काम कर रहे हैं। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा नाम तारक मेहता से मिला। शुरुआत में इंडस्ट्री में ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। इसीलिए उन्होंने वो दौर भी देखा है जब घनश्याम को महज 3 रुपए के लिए 24 घंटे काम करना पड़ता था। घनश्याम नायक अब तक 300 से ज्यादा फिल्में, 250 थिएटर शोज और 100 से ज्यादा टीवी सीरियल कर चुके हैं।
पैसे मांगकर भरते थे बच्चों की स्कूल फीस
घनश्याम को शुरुआती दिनों में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। जैसा कि वो एक्टर ही बनना चाहते थे लेकिन उन्हें फीस सही नहीं मिलती थी। उस वक्त घनश्याम पड़ोसियों से पैसे लेकर अपने बच्चों की स्कूल फीस तो कभी घर का किराया दिया करते थे।
2 फ्लैट के मालिक हैं घनश्याम
तारक मेहता उल्टा चश्मा ने घनश्याम को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। वो इस शो के जरिए घर-घर पहचाने गए। अब घनश्याम को पैसों की कमी भी दूर हो गई है। अब एक्टर धनश्याम मोटी फीस लेते हैं और मुंबई में 2 फ्लैट के मालिक हैं।
7 साल से काम कर रहे घनश्याम नायक
कम ही लोग जानते हैं कि धनश्याम ने महज 7 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। वो नसीरुद्दीन शाह की फिल्म मासूम में नजर आए थे। 76 साल के धनश्याम नायक ने टीवी शोज के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इसमें तेरे नाम, हम दिल दे चुके सनम, चोरी चोरी और खाकी शामिल हैं।