- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टीम मेंबर का निधन
- मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार की हुई मौत
- 10 दिनों से बीमार चल रहे थे परमार
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे के टॉप कॉमेडी शोज में से एक है। हमेशा गुदगुदाने वाले इस शो के सेट पर तब मातम छा गया, जब इसकी टीम के एक सदस्य की मौत की खबर आई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकअप आर्टिस्ट आनंद परमार का निधन हो गया। उनकी मौत की खबर सुनकर पूरी टीम हैरान है।
एक वेबसाइट के मुताबिक आनंद परमार पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार यानि 8 फरवरी को उनका निधन हो गया। रविवार को सुबह 10 बजे मुंबई के कांदिवली वेस्ट के हिंदू श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया। टीम के मेंबर्स उन्हें प्यार से आनंद दादा बुलाते थे।
आनंद परमार पिछले करीब 12 साल से तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम के साथ जुड़े हुए थे। वे शो के सभी एक्टर्स का मेकअप करते थे। शो की टीम उनसे काफी जुड़ी हुई थी, इसी वजह से उनकी मौत की खबर से सब सकते आ गए। इस खबर के बाद रविवार को सीरियल का शूट रद्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2018 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डॉक्टर हाथी यानि कवि कुमार आजाद की भी अचानक मौत ने सबको हिला दिया था। कार्डियक अरेस्ट से कवि का निधन हुआ था। वे भी कुछ दिनों से बीमार थे। बैचेनी की शिकायत करने पर जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अब शो के मेकअप आर्टिस्ट का भी निधन हो गया। जहां तक आनंद परमार की बात है, अब टीम को उनका रिप्लेसमेंट चाहिए होगा।