- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला।
- अब शनिवार के दिन भी टेलीकास्ट किया जाएगा यह शो।
- फैंस को मिला शो के मेकर्स से बड़ा सरप्राइज।
TMKOC Fans Got Big Surprise From The Makers: छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों को आज मेकर्स की तरफ से बड़ा सरप्राइज मिला है। बीते 13 सालों से इस शो ने दर्शकों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बना ली है जिसे कोई और शो नहीं ले सकता है। इतने सालों में टीवी पर कई कॉमेडी शोज आते और जाते रहे मगर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने अपनी बादशाहत हमेशा कायम रखी। इस शो के हर एक किरदार को घर-घर में पहचाना जाता है। दशहरा के शुभ पर्व पर इस शो के मेकर्स ने अपने दर्शकों को एक ऐसा सरप्राइज दिया है जिसे सुनकर आप भी खुशी से उछलने लग जाएंगे।
बढ़ने वाला है हंसी का डोज
दशहरा के शुभ अवसर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स ने यह खुलासा किया है कि दर्शकों को अब यह शो शनिवार के दिन भी हंसाएगा। मतलब अब यह शो हफ्ते में 5 दिन की जगह 6 दिन टेलीकास्ट किया जाएगा। बीते कई सालों से यह शो सोमवार से लेकर शुक्रवार तक टीवी पर प्रसारित किया जाता था मगर अब जाकर सोनी सब में 'महासंगम शनिवार' का अनाउंसमेंट किया है। और यह जानकारी साझा की है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब शनिवार के दिन भी प्रसारित किया जाएगा।
सालों से दर्शकों का फेवरेट है यह शो
हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने अपने 3200 एपिसोड पूरे किए थे। पिछले कई सालों से यह शो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। जेठालाल से लेकर दयाबेन, बबीता जी, टप्पू, बापूजी और अब्दुल तक का किरदार निभाने वाले इस शो के कलाकार लोगों के चहेते सितारे बन गए हैं। मगर हाल ही में, इस शो ने अपना एक साथी खो दिया है। अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लेने वाले एक्टर घनश्याम नायक अका नट्टू काका अब हमारे बीच नहीं हैं।