लाइव टीवी

The Kapil Sharma Show: बिना बुलाई शादी में हुई कपिल शर्मा और जीनत अमान की पहली मुलाकात, इस हरकत पर एक्ट्रेस ने लगाई थी डांट

Kapil Sharma, Zeenat Amaan
Updated Dec 13, 2021 | 18:58 IST

The Kapil Sharma Show Zeenat Amaan: द कपिल शर्मा शो में वेट्रन एक्ट्रेस जीनत अमान शामिल हुई। इस दौरान कपिल शर्मा ने बताया कि कैसे वह एक शादी में बिना बुलाए चले गए, जहां जीनत अमान भी मौजूद थीं।

Loading ...
Kapil Sharma, Zeenat AmaanKapil Sharma, Zeenat Amaan
Kapil Sharma, Zeenat Amaan
मुख्य बातें
  • जीनत अमान, अनीता राज और पूनम ढिल्लों द कपिल शर्मा शो में शामिल हुए।
  • कपिल शर्मा ने जीनत अमान से जुड़ा किस्सा सुनाया।
  • कपिल शर्मा ने बताया कि वह एक शादी में बिना बुलाए चले गए थे।

मुंबई. द कपिल शर्मा शो में पहली बार 70 और 80 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस जीनत अमान, अनीता राज, पूनम ढिल्लों शामिल हुई थीं। कपिल शर्मा ने बताया कि जीनत अमान और अनीता राज पहली बार शो में आई। इस दौरान कपिल ने बताया कि कैसा वह एक शादी में बिना बुलाए चले गए थे।   

कपिल शर्मा ने शो में बताया कि जब वह कॉलेज में थे तब दिल्ली में एक शादी में बिना बुलाए चले गए थे। ये शादी के एक बहुत बड़े कॉस्मेटिक बिजनेसमैन की बेटी की शादी थी। यहां पर जीनत अमान भी मौजूद थीं। बकौल कपिल, 'मेरे हाथ में प्लेट थी। मैं जीनत जी के साथ फोटो क्लिक करवाना चाहता था। वह वहां पर मेहमान थीं और मैं नाजायज मेहमान था। जीनजी ने मुझसे कहा कि प्लेट नीचे रखो फिर फोटो क्लिक करवाओ।'

TheKapilSharmaShow,12December2021,WrittenUpdate:ZeenatAman,AnitaRaj,PoonamDhillongracetheshow|PINKVILLA

अमिताभ बच्चन भी थे मौजूद
कपिल शर्मा का किस्सा सुनने के बाद जीनत अमान ने बताया इस शादी में अमित जी (अमिताभ बच्चन) भी इस शादी में मौजूद थे। इस पर कपिल शर्मा ने कहा, 'वह तब आए होंगे जब मुझे वहां से भगा दिया होगा।' इसके बाद कृष्णा अभिषेक मिथुन चक्रवर्ती के गेटअप में आए थे। अनीता राज से मजाक करते हुए कृष्णा अभिषेक ने कहा आप 150 किलो वजन उठाती हैं। उन्होंने 150 किलो के सिद्धूजी को उठा लिया।' 
   

अनीता राज के पिता का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
कपिल शर्मा ने अनीता राज के पिता जगदीश राज की फोटो दिखाई। जगदीश राज ने कई फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया है। अनीता ने कहा कि उनके पिता का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

अनीता राज के मुताबिक उनके पिता ने सबसे ज्यादा बार फिल्मों में पुलिस का रोल निभाया था। अनीता कहती हैं, 'वह आप बहुत खुश होते और उन्हें मुझ पर गर्व होता कि मैं आपके शो में आए थे।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।