- बेहद कम उम्र में अवनीत कौर जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है।
- टीवी एक्ट्रेस के बाद अवनीत अब टिक टॉक स्टार भी हैं।
- हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
टीवी सीरियल अलादीन में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाने वाली अवनीत कौर अब एक टिक टॉक स्टार भी हैं। एक्ट्रेस दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। टीवी पर जलवा बिखेरने के बाद कई वेब शो में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उनका एक टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में वो जबरदस्त डांस मूव्स करते हुए नजर आ रही हैं।
टीवी एक्ट्रेस से टिक टॉक स्टार बनी अवनीत कौर अपनी वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में रहकी हैं। उनका ये टिक टॉक वीडियो खूब वायरल होता है। सोशल मीडिया की सेंसेशन कही जाने वाली अवनीत कौर का हाल ही में एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक पर अवनीत कौर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलेगी। उन्होंने बेहद कम उम्र में लोगों के बीच इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की है।
अवनीत काफी टैलेंटेड हैं, वो एक्टर के साथ-साथ बहुत अच्छी डांसर भी हैं। बता दें कि वो कई डांस रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं और अपने डांस का टैलेंट दिखाया। इसके अलावा वो टीवी में भी काम करती हैं। अब वो टिकटॉक पर अपना जलवा बिखेर रही हैं। टिकटॉक पर उनके कम से कम 17.5 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोर्अस है। अवनीत के वीडियो काफी अच्छे भी होते हैं। रोजाना वह नए नए वीडियो शेयर करती रहती हैं।