लाइव टीवी

एक्टिंग छोड़ पंजाब में फूड रेस्त्रां चला रहा ये TV Actor, खेती किसानी में भी आजमा रहा हाथ

Updated Oct 20, 2019 | 09:25 IST

TV Actor Anas Rashid अपने घर मालेरकोटला, चंडीगढ़ में खेती भी कर रहे हैं। उन्होंने खुद ही एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। अनस राशिद ने बताया था कि वो खेती का काम प्रोफेशनली कर रहे हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
अनस राशिद।
मुख्य बातें
  • अनस राशिद एक्टिंग में आने से पहले मॉडलिंग में भी एक्टिव रहे हैं।
  • साल 2003 में अनस मिस्टर पंजाब का टाइटल भी जीत चुके हैं।
  • खेती-किसानी के साथ-साथ अनस का एक और साइड बिजनेस भी हैं।

टीवी एक्टर अनस राशिद लंबे टाइम से एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं। सीरियल दीया और बाती हम में सूरज का किरदार प्ले कर घर-घर पहचान बनाने वाले अनस को लंबे टाइम से किसी शो में नहीं देखा गया है। इन दिनों अनस राशिद अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। वो अक्सर अपनी बेटी आयत के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि अनस एक्टिंग छोड़ अब किसान बन चुके है। जी हां, अनस राशिद अब ग्लैमर वर्ल्ड से दूर खेती किसानी का काम करते हैं।  
अनस राशिद अपने घर मालेरकोटला, चंडीगढ़ में खेती भी कर रहे हैं। उन्होंने खुद ही एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। अनस राशिद ने बताया था कि वो खेती का काम प्रोफेशनली कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि भगवान की कृपा से उनकी फसलें भी अच्छी हो रही हैं। वैसे अनस एक्टिंग में आने से पहले भी ट्रैक्टर चलाने से लेकर खेती करने का काम करते थे। उन्हें ये काम काफी पसंद भी है। 


अनस राशिद एक्टिंग में आने से पहले मॉडलिंग में भी एक्टिव रहे हैं। साल 2003 में अनस मिस्टर पंजाब का टाइटल भी जीत चुके हैं। वैसे खेती-किसानी के साथ-साथ अनस का एक और साइड बिजनेस भी है। अनस का पंजाब में अपना एक फूड रेस्त्रां भी है जिसमें अलग-अलग तरह की इंडियन डिशेज मिलती हैं। वैसे आपको बताते चलें अनस राशिद एक ट्रेंड सिंगर भी हैं। साथ ही उनको उर्दू और अरेबिक भी अच्छी आती है। 


चर्चा में रही अनस राशिद की शादी
साल 2006 में सीरियल कहीं तो होगा से एक्टिंग करियर शुरू करने वाले अनस ने क्या होगा निम्मो का, धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान, ऐसे करो वादा जैसे शोज में काम किया है। आखिरी बार उन्हें तू सूरज मैं सांझ पियाजी में देखा गया था। अनस राशिद ने साल 2017 में हिना इकबाल से अरेंज मैरिज की थी। उनकी शादी खूब चर्चा में रही थी इसका कारण कपल का ऐज डिफरेंस था। दरअसल अनस की पत्नी हिना उनसे 14 साल छोटी हैं। बता दें, हिना एक्टिंग वर्ल्ड से नहीं हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।