- अनुपम श्याम ओझा का अंतिम संस्कार शिवधाम शमशान घाट पर किया गया।
- अर्जुन बिजलानी ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर वाइफ नेहा को फ्लैट गिफ्ट किया।
- प्रतीक सहजपाल से रिश्तों पर पवित्रा पुनिया ने चुप्पी तोड़ी है।
मुंबई. टीवी सीरियल प्रतिज्ञा के एक्टर अनुपम श्याम ओझा पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। वहीं, अर्जुन बिजलानी ने एनिवर्सरी के मौके पर अपनी वाइफ नेहा स्वामी बिजलानी को फ्लैट गिफ्ट किया। जानिए टीवी जगत की आज की बड़ी खबरें।
अनुपम श्याम ओझा का अंतिम संस्कार मुंबई के गोरेगांव स्थित शिवधाम श्मशाम घाट में किया गया। उनके अंतिम दर्शन करने संजय मिश्रा, यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, अभय भार्गव जैसे सेलेब्स पहुंचे थे। अनुपम श्याम ओझा के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। रविवार देर रात उनका निधन हो गया था। अनुपम के निधन पर टीवी जगत के सितारों ने दुख जाहिर किया है।
अर्जुन बिजलानी ने वाइफ को गिफ्ट किया फ्लैट
अर्जुन बिजलानी ने अपनी वाइफ नेहा स्वामी बिजलानी को एनिवर्सरी में एक शानदार फ्लैट गिफ्ट किया है। अर्जुन बिजलानी ने इस घर की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। अर्जुन ने इसके साथ लिखा, 'मैं आप सभी लोगों के साथ न्यूज शेयर करना चाहता था कि मैंने नया घर खरीदा है। यह आप सभी के लगातार सपॉर्ट और प्यार के बिना संभव नहीं था। बप्पा और आप सभी का बहुत शुक्रिया।'
प्रतीक सहजपाल पर बोली पवित्रा पुनिया
बिग बॉस 15 ओटीटी में प्रतीक सहजपाल ने पवित्रा पुनिया के साथ रिश्ते को टॉक्सिक रिलेशनशिप कहा था। अब पवित्रा पुनिया ने इसका जवाब दिया है। पवित्रा ने कहा, 'मैं इस पर कोई भी कमेंट नहीं करना चाहता हूं। भगवान उसका भला करें। जिन लोगों का मेरी जिंदगी में कोई अस्तित्व ही नहीं है, उनके बारे में बात करने का कोई फायदा ही नहीं है।'
ये हैं इंडियन आइडल 12 के फाइनलिस्ट
इंडियन आइडल 12 में मेकर्स ने एक बड़ा फैसला किया। उन्होंने किसी को बाहर ना करते हुए सभी कंटेस्टेंट को फाइनल में पहुंचा दिया है। अब फिनाले की रेस में अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, पवनदीप राजन, निहाल तारो, मोहम्मद दानिश और शनमुखप्रिया हैं। आपको बता दें कि पवनदीप राजन को सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
इस बीमारी से जूझ रहे हैं अभिनव शुक्ला
टीवी एक्टर, बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ला ने बताया कि वह एक बीमारी का शिकार हैं। अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया उन्हें बॉर्डरलाइन डिस्लेक्सिया है।
अभिनव शुक्ला ने लिखा, 'अब जब यह बात सभी को पता चल गई है तो मैं इसके बारे में खुलकर बात कर सकता हूं। किसी की भी इसमें गलती नहीं है, इस बात को मानने में मुझे भी लंबा समय लग गया, लेकिन मुझे अब कोई शर्म नहीं है कि मैं नंबर और उनसे जुड़े संबंध याद नहीं रख पाता'