लाइव टीवी

TV News 30 Sept 2021: छोटी सरदारनी को मिला बड़ा प्रोजेक्ट तो GHKKPM एक्टर का चौंकाने वाला बयान, जानें TV की बड़ी खबरें

Updated Oct 01, 2021 | 00:34 IST

Top 5 TV News 30 September 2021: बिग बॉस सीजन 15 का रिया चक्रवर्ती ने ठुकराया ऑफर तो निमृत कौर अहलूवालिया को मिला बड़ा प्रोजेक्ट। जानिए टीवी जगत की आज की बड़ी खबरें।

Loading ...
टीवी की बड़ी खबरें।
मुख्य बातें
  • आदिश वैद्य क्यों छोड़ा GHKKPM शो
  • मुमताज ने डांस दीवाने में आने के लिए मांगे 50 लाख रुपए
  • जानिए टीवी जगत की आज की बड़ी खबरें

सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की जिंदगी में अचानक अफरा तफरी मच गई थी। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे और इसका खुलासा तब हुआ जब अभिनेता का निधन हो गया। सीबीआई, ईडी और एनसीबी एक साथ रिया से पूछताछ कर रहे थे और अभिनेत्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि 14 दिनों के बाद रिया को रिहा कर दिया गया। अपनी रिहाई के बाद, रिया धीरे-धीरे नॉर्मल लाइफ में वापस आ रही है और शूटिंग के लिए अपने घर से बाहर निकल रही है। पिछले कुछ हफ्तों से अफवाहें हैं कि रिया चक्रवर्ती, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा होंगी, हालांकि एक्ट्रेस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेत्री ने स्पष्ट रूप से 35 लाख रुपये पर वीक का बिग बॉस 15 के प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

निमृत कौर अहलूवालिया को मिला बड़ा प्रोजेक्ट
आज के समय में ऐसे बहुत से लोकप्रिय टीवी शो और सीरियल के कलाकार हैं जो ओटीटी की दिशा में अपना करियर आगे बढ़ा रहे हैं। अब लिस्ट में हाल ही शामिल हुआ एक और नाम निमृत कौर अहलूवालिया का है जो कि एक रिपोर्ट के अनुसार संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। अभिनेत्री मौजूदा समय में लोकप्रिय टीवी शो छोटी सरदारनी का हिस्सा हैं और कलर्स टीवी के इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभा रही है। वह संजय लीला के बड़े बैनर वाले वेब शो हीरामंडी में नजर आ सकती है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने मनोरंजन पोर्टल को बताया, 'निमृत जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं और संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी में उनकी एक दिलचस्प भूमिका है।'

मुमताज ने डांस दीवाने में आने के लिए मांगे 50 लाख रुपए
'डांस दीवाने 3' की टीम लगभग एक हफ्ते पहले वास्तव में काफी उत्साहित थी। चर्चा थी कि बॉलीवुड की दिग्गज स्टार मुमताज उनके शो में विशेष अतिथि के रूप में आएंगी। हालांकि बात नहीं बन सकी और इसकी वजह मोटी फीस डिमांड बताई जा रही है। जी हां, डांस दीवाने के मेकर्स ने कॉल और मैसेज कर मुमताज को अप्रोच किया था। लेकिन जब वरिष्ठ अभिनेत्री ने इस अपीयरेंस के लिए अपनी फीस बताई तो शो के ब्रॉडकास्टर को ये बहुत ज्यादा लगी। एक सूत्र ने हमें बताया, 'मुमताज ने 40-50 लाख रुपये फीस की मांग की थी। चैनल को लगा कि यह उनके लिए बहुत ज्यादा है, लेकिन इसके बारे में सोचो तो यह उनका ही नुकसान है। मुमताज एक बेहद लोकप्रिय कलाकार हैं और सबसे टॉप पर रही हैं। यह पहली बार होगा कि वो नेशनल टेलीविजन पर किसी शो में नजर आएंगी। अब इनको कौन समझौता? लॉस चैनल का है, मुमताज का नहीं।'

आदिश वैद्य क्यों छोड़ा GHKKPM शो
गुम है किसी के प्यार में मोहित चव्हाण का किरदार निभाने वाले आदिश वैद्य ने शो छोड़ दिया है। आदिश ने खुद सीरियल गुम है किसी के प्यार में छोड़ने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। आदिश ने बताया, 'मैंने अगस्त के बीच में शो छोड़ दिया। क्योंकि मैं क्रिएटिव रूप से संतुष्ट नहीं था और मुझे पर्याप्त स्क्रीन टाइम नहीं मिल रहा था जैसा कि मुझसे वादा किया गया था। मैं एक साल तक रुका रहा, क्योंकि अपने कमिटमेंट्स को पूरा करना और नोटिस पीरियड को पूरा करना नैतिक रूप से सही था। मैंने अपने किरदार के बढ़ने के लिए एक साल तक इंतजार किया, लेकिन मुझसे जो वादा किया गया था वह पूरा नहीं हुआ। मैंने महसूस किया कि कोई गुंजाइश नहीं थी और मेरा ट्रैक उस रूप में आकार नहीं ले रहा था जैसा मैंने सोचा था। मैंने चैनल और प्रोडक्शन हाउस की तरफ से चीजें सही होने का इंतजार किया। लेकिन आखिरकार, मुझे एहसास हुआ कि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मेरा किरदार नहीं बढ़ेगा और मैं इससे खुश नहीं था।'

जानें इस हफ्ते की TRP रिपोर्ट
टीवी शोज और सीरियल की 38वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। आज बार्क इंडिया BARC India(Broadcast Audience Research Council) ने टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सास-बहू सीरियल्स का सिक्का चल रहा है टॉप-5 में आकर ये शोज दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। अनुपमा और गुम है किसी के प्यार में का रुतबा बरकरार है। 38वें हफ्ते के टीआरपी चार्ट में फिर से नंबर-1 पॉजिशन के साथ अनुपमा राज कर रहा है। गुम है किसी के प्यार में सीरियल ने इस हफ्ते भी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) की रिपोर्ट में दूसरा स्थान पाया है। सीरियल उड़ारियां ने लंबी छलांग लगाई है। 38वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में उड़ारियां सीरियल पांचवें से सीधा तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। वहीं इमली सीरियल तीसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गया है। टीवी सीरियल ये हैं चाहतें की रेटिंग में भी थोड़ी गिराटव आई है। टीआरपी लिस्ट के टॉप-3 से बाहर होकर अब सीरियल ये हैं चाहतें पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।