- टीवी सीरियल परमावतार श्री कृष्ण तीन दिन बाद बंद हो रहा है।
- ये पौराणिक सीरियल साल 2017 में लॉन्च हुआ था।
- परमावतार श्री कृष्ण को ग्रेसी सिंह का सीरियल रिप्लेस करेगा।
छोटे परदे का टीवी सीरियल परमावतार श्री कृष्ण बंद हो रहा है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं अब ये पौराणिक सीरियल ज्यादा दिनों तक दर्शकों को एंटरटेन नहीं करेगा। साल 2017 में लॉन्च हुआ सीरियल परमावतार श्री कृष्ण तीन दिन बाद बंद हो रहा है। सीरियल का आखिरी एपिसोड 17 जनवरी को टेलिकास्ट किया जाएगा। खास बात ये है कि इस सीरियल की जगह एक नया पौराणिक शो शुरू हो रहा है। बताया जा रहा है कि इसे टीवी सीरियल संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं रिप्लेस कर रहा है।
सीरियल परमावतार श्री कृष्ण के लीड स्टार सुदीप साहिर ने इस खबर की पुष्टि की है। कृष्ण का किरदार निभाने वाले सुदीप ने बताया, 'यह सीरियल लगभग तीन साल तक चला। इसमें भगवान कृष्ण की कई चमत्कारी और भक्ति कथाएं सुनाई गईं। हालांकि ट्रैक को और आगे बढ़ाया जा सकता था। लेकिन मेरा मानना है कि दर्शक एक ही तरह की कहानी से बोर हो जाए हैं इसलिए इसे खींचने की बजाया यहीं समाप्त करना बेहतर है।'
टीवी एक्टर सुदीप साहिर बताते हैं, 'मैंने हमेशा ऐसे पैराणिक रोल के प्रस्तावों को अस्वीकार किया है। अजीब बात ये है कि ज्यादातर मुझे भगवान कृष्ण के रोल ही ऑफर हुए थे। PSK प्रोडक्शन में मुझे आश्वस्त किया कि मैं ही उनका कृष्ण बन सकता हूं और फिर मैंने इसके लिए हां कहा। ये सोचकर कि कुछ नया करने का समय आ गया है। शो के दौरान मुझे अहसास हुआ कि मुझे देवता की भूमिका निभाने में मजा आने लगा। डायलॉग और वेशभूषा चुनौतीपूर्ण थी लेकिन पूरी टीम ने काफी सपोर्ट किया। ये मेरे सबसे अच्छे अनुभवों में से एक है।'
आपको बता दें, बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह(39) 'संतोषी मां-सुनाए व्रत कथाएं' में नजर आएंगी। फिल्म 'लगान : वन्स अपॉन अ टाइम इन इंडिया' की अभिनेत्री ने टीवी शो 'संतोषी मां' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जो 2015 से 2017 तक प्रसारित हुआ था। अब वह एकबार फिर इसी से जरिए कमबैक कर रही हैं।