छोटे परदे का फेमस सीरियल ये उन दिनों की बात है खूब चर्चा में रहा था। इस सीरियल में 90 के दशक की एक लव स्टोरी को खूबसूरत कहानी के जरिए दर्शकों के सामने लाया गया था। ऑडियंस ने इसे खूब प्यार दिया था और ये एक सफल सीरियल में से था। सीरियल ये उन दिनों की बात है की एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी। इसीलिए जब ये ऑफ एयर हुआ था तो दर्शकों का दिल टूट गया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि मेकर्स सीरियल ये उन दिनों की बात है का सीजन 2 लाने की तैयारी कर रहे हैं।
जी हां, सीरियल के पुराने फैन्स के लिए खुशखबरी है कि मेकर्स इसका सीजन-2 लेकर आ रहे हैं। जिसमें एकबार फिर पहले की तरह रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलेगा। हालांकि रणदीप और आशी के फैन्स के लिए जरूर एक बुरी खबर है। सीजन-2 में फैन्स उन्हें फिर से नहीं देख पाएंगे।
रिपोर्ट्स हैं कि रणदीप राय और आशी सिंह की जगह ये उन दिनों की बात है-2 में नए स्टार्स को जगह दी जाएगी। हालांकि अभी इसमें टाइम लगेगा और फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी नहीं की गई है।
शशि सुमीत के इस सीरियल ने छोटे परदे पर 2 साल का राज किया था। सीरियल की पूरी कास्ट और लीड कैरेक्टर समीर-नैना घर-घर पसंद किए जाने वाले कपल बन गए थे। समीर का रोल रणदीप राय ने किया था और नैना का रोल आशी सिंह ने निभाया था। ये उन दिनों की बात है के मेकर्स शशि सुमित प्रोडक्शंस ने हाल ही में दो नए सीरियल लॉन्च किए हैं। इसमें एक शुभ आरम्भ और दूसरा बैरिस्टर बाबू नाम का सीरियल है।