लाइव टीवी

फुल कपड़े पहनकर जब भगवत गीता लिए दिखीं उर्फी जावेद, यूजर्स बोले- हाथ में गीता आते ही बदल गई ये तो...

Updated Jan 10, 2022 | 22:19 IST

Urfi Javed Trolled For carrying Bhagavad Gita in Airport: एकबार फिर उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गई हैं। यूजर्स शॉक्ड हैं कि उन्होंने फुल कपड़े पहने हैं और वो भगवत गीता पढ़ रही हैं...

Loading ...
उर्फी जावेद।
मुख्य बातें
  • एक बार फिर से चर्चा में आईं उर्फी जावेद
  • उर्फी का एयरपोर्ट लुक हुआ वायरल
  • हाथ में भगवत गीता लिए आईं नजर

उर्फी जावेद हमेशा अपने अजीब फैशन सेंस के साथ सुर्खियां बटोरती हैं और अक्सर उसी के लिए ट्रोल हो जाती हैं। अब एक बार फिर से उर्फी जावेद चर्चा में हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक से एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। सोमवार 10 जनवरी को उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर व्हाइट कैजुअल टी-शर्ट में स्पॉट किया गया। लेकिन इस टीशर्ट पर जो कुछ लिखा था उसने सबका ध्यान खींचा।

दरअसल उर्फी जावेद ने जो कैजुअल टी-शर्ट पहनी थी, उस पर एक मनोरंजक बयान लिखा था। उसमें लिखा था, 'जावेद अख्तर की पोती नहीं हूं।' इतना ही नहीं इसी के साथ उर्फी जावेद के इस वीडियो में एक और ऐसी चीज नजर आई, जिसने सबको चौंका दिया। वह थी उर्फी अपने हाथ में किता - भगवत गीता।देखिए उर्फी जावेद का वायरल हो रहा वीडियो...

अपने इस लुक की वजह से एकबार फिर उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गई हैं। यूजर्स शॉक्ड हैं कि उन्होंने फुल कपड़े पहने हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'आज इसने पूरे कपड़े के पहने हैं।' अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया- 'खुशी इस बात की हुई आज बॉडी कवर है। हाथ में भगवत गीता आते ही बदल गई।' एक अन्य व्यक्ति ने गीतकार जावेद अख्तर से संबंधित टिप्पणी भी की। उस यूजर ने लिखा, 'आप वैसे भी उनकी पोती नहीं हो सकतीं। वे बॉलीवुड में सम्मानित परिवार में से एक हैं।'

उर्फी जावेद को गीता सही तरह से ना पकड़ने के लिए भी यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही कुछ उन्हें कह रहे हैं कि ये बुक फोटो खिंचवाने के लिए नहीं है पढ़ने के लिए है। आपको बता दें, कुछ वक्त पहले ही उर्फी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह वर्तमान में एक पवित्र पुस्तक पढ़ रही हैं। 'मैं अभी भगवत गीता पढ़ रही हूं। मैं बस उस धर्म (हिंदू धर्म) के बारे में और जानना चाहती हूं। मुझे इसके लॉजिकल पार्ट में अधिक दिलचस्पी है। मुझे अतिवाद से नफरत है, इसलिए मैं सिर्फ पवित्र पुस्तक का अच्छे हिस्से को निकालना चाहती हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।