लाइव टीवी

कसौटी जिंदगी की के बाद उर्वशी ढोलकिया को नहीं मिला था काम, कोमोलिका से डरकर लोग नहीं आते थे पास

Urvashi Dholakia
Updated May 25, 2022 | 18:09 IST

Urvashi Dholakia on Kausauti Zindagi Kay: उर्वशी ढोलकिया को टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में कमोलिका के किरदार से पहचान मिली थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस किरदार के कारण काम नहीं मिला था।

Loading ...
Urvashi DholakiaUrvashi Dholakia
Urvashi Dholakia
मुख्य बातें
  • उर्वशी ढोलकिया को पहचान सीरियल कसौटी जिंदगी की से मिली थी।
  • उर्वशी ढोलकिया ने बताया कि उन्हें कमोलिका के कारण काम नहीं मिला।
  • उर्वशी ढोलकिया के मुताबिक कोई उनके आस-पास नहीं भटकता था।

मुंबई. एक्ट्रेस उवर्शी ढोलकिया 30 साल से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उर्वशी को पहचान साल 2001 में एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी 2 में कमोलिका के रोल से मिली थी। इस किरदार ने उर्वशी को घर-घर में पॉपुलर कर दिया था। अब एक्ट्रेस ने बताया कि कसौटी जिंदगी 2 के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था।

पिंकविला से बातचीत में उर्वशी ढोलकिया ने कहा, '17 साल की उम्र में जुड़वा बेटों का जन्म हुआ। मैं जब काम पर वापस लौटी ,तो ऐसे किरदार मिले कि कोई पास में नहीं भटकता था। मुझे कोमोलिका का किरदार निभाने के बाद कोई ऑफर नहीं मिले। हर कोई मुझे उसी किरदार (कोमोलिका) से जोड़कर देखता था लेकिन, मुझे कोई दिक्कत नहीं थी। मैं ऐसे ही साफ बात करने वाली हूं। कई लोगों ने मुझे इसके लिए मेरी सरहाना नहीं की। मैं एक ऐसी महिला हूं जिसकी अपनी राय है। बचपन से ही मैं ऐसी ही हूं। अब आपको पसंद आए या नहीं ये मेरी समस्या नहीं है।'

Pandemichasleftnovacancyforme:actressUrvashiDholakiagivesanhonestreplytoafanwhoismissingheron-screen-TimesofIndia

Also Read: स्ट्रेच मार्क्स को लेकर सवाल उठाने वालों पर उर्वशी ढोलकिया का निशाना, बोलीं- कोई मुझे रोक के बताओ

एकता कपूर ने कही थी खास बात 
उर्वशी ने बातचीत में बताया कि उनसे शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा था कि वह टीवी की अगली सेक्स बॉम्ब होंगी। एकता से ये बात सुनकर उनकी हंसी छूट गई थी। एक्ट्रेस के मुताबिक उनके दिमाग में उस वक्त ऐसा कुछ भी नहीं था। वह केवल अच्छा काम करना चाहती थीं। गौरतलब है कि उर्वशी ढोलकिया ने दूरदर्शन के पॉपुलर टीवी सीरियल देख भाई देख से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह बिग बॉस की भी विनर रह चुकी हैं। साथ ही फिल्म नच बलिए में भी हिस्सा ले चुकी हैं। 

टीवी सीरियल के अलावा साल 1986 में उर्वशी ढोलकिया ने बाबुल फिल्म से अपना डेब्यू किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी ढोलकिया ने एक्टिंग से एक लंबा ब्रेक लेकर वापसी की थी। उर्वशी ढोलकिया इन दिनों नागिन सीजन छह में उर्वशी कटारिया के रोल में नजर आ रही हैं।        

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।