तस्वीर साभार: Instagram
मुख्य बातें
- देख भाई देख उर्वशी ढोलकिया का ये पहला टीवी शो था।
- जब उर्वशी अपना पहला शो कर रही थीं तब वो स्कूल में थी।
- उर्वशी स्कूल खत्म करके सीधा शूटिंग पर जाती थीं।
आइकॉनिक टीवी शो देख भाई देख एक बार फिर से लॉकडाउन में टेलिकास्ट किया जा रहा है। जया बच्चन द्वारा प्रोड्यूज किया गए इस शो में शेखर सुमन, नवीन निश्चल, फरीदा जलाल, भावना बलसावर, उर्वशी ढोलकिया, देवेन भोजानी, सुषमा सेठ और विशाल सिंह सहित कई प्रसिद्ध टीवी-फिल्म स्टार्स ने काम किया था।
वैसे अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया का ये पहला टीवी शो था। बाद में उन्होंने कई हिट शोज किए। एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी में विलेन कोमोलिका का रोल निभाकर उन्हें घर-घर पॉपुलैरिटी मिली। वैसे कम ही लोग जानते हैं कि जब उर्वशी अपना पहला शो यानी देख भाई देख कर रही थीं तब वो स्कूल में थी।
उर्वशी ढोलकिया बताती हैं कि पूरी यूनिट उनका इंतजार किया करती थी क्योंकि वो अपना स्कूल खत्म करके सेट पर पहुंचती थी। बकॉल उर्वशी कहती हैं, 'मेरे पास शो की ऐसी अद्भुत यादें हैं जो अविश्वसनीय हैं। मुझे अभी भी याद है कि मैं अपने स्कूल को 1-1:15 बजे दोपहर तक खत्म कर देती थी। फिर अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में चेंबूर तक आती थी। हमारे शो की शूटिंग आरके स्टूडियो में होती थी। यहां तक कि क्रू मेंबर्स भी मेरा इंतजार करते थे।'
उर्वशी ढोलकिया बताती हैं, 'बहुत अच्छा लगता है कि देख भाई देख को फिर से टेलीकास्ट किया जा रहा है, लेकिन मैं यह भी चाहती हूं कि इसका रीमेक बनाया जाए। कई ट्राइल हुए लेकिन कुछ भी नहीं हुआ है। हालांकि जब भी कभी रीमेक बनाया जाए तो ये पुरानी कास्ट के साथ होना चाहिए। हम कोई कम नहीं हैं। जिस तरह से डेली सीरियल में लीप होता है वैसे ही देख भाई देख के साथ हमारी वापसी भी एक वास्तविक लीप होगी। मैं बहुत खुश हूं कि ये शो कईयों को देखने को मिल रहा है। क्योंकि ये इंडस्ट्री का एक ट्रेंड सेटर शो रहा है।'