Bigg Boss Season 15 Finale Winner Name 2022: बिग बॉस-15 ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) का अंत हो गया है। सलमान खान ने घोषणा कर दी है कि तेजस्वी प्रकाश इस सीजन की विनर बन चुकी हैं। वहीं, प्रतीक सहजपाल दूसरे नंबर पर रहे। करण कुंद्रा तीसरे नंबर पर रहे। तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस-15 की ट्रॉफी और 40 लाख रुपए प्राइज मनी मिली है। तेजस्वी प्रकाश नौ साल से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। हालांकि,एक वक्त वह विवादों में रही थीं।
निशांत भट्ट 10 लाख रुपए का ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हुए। इसके बाद शमिता शेट्टी एलिमिनेट हुई। आखिर में करण कुंद्रा एलिमिनेट हुए। बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 winner) को स्पेशल बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ी। फिनाले में शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला (Sidnaaz) को एक स्पेशल ट्रीब्यूट दिया। वहीं, पिछले सीजन के विनर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari), गौहर खान, गौतम गुलाटी, रुबीना दिलैक और उर्वशी ढोलकिया भी शामिल हुए।
आपको बता दें कि फिनाले के दौरान इस रियलिटी शो में लाइव ऑडियंस भी मौजूद होगी जो इस रियलिटी शो के ट्रॉफी के सात दावेदारों में से टॉप 6 कंटेस्टेंट्स को चुनेगी। इससे पहले बिग बॉस 15 को दो हफ्ते के लिए एक्स्टेंड किया गया था। देवोलीना भट्टाचार्जी, राखी सावंत, रितेश, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचकुले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट था।
शमिता शेट्टी को ट्रॉफी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। दोनों ही बार वह बिग बॉस की ट्रॉफी उठाने में कामयाब नहीं रही। फैंस का कहना था कि बिग बॉस 15 ओटीटी के होस्ट करण जौहर और बिग बॉस 15 के होस्ट सलमान खान शमिता शेट्टी की तरफदारी कर रहे हैं।
पहरेदार पिया की में तेजस्वी के किरदार की शादी एक 10 साल के बच्चे से हो जाती है। दोनों का रोमांटिक ट्रेक शो में दिखाने की वजह से इसकी काफी आलोचनाएं हुई थीं। तेजस्वी को इस सीरियल में काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।