Raju Srivastav Death: भारतीय स्टैंड अप कॉमेडी को उसकी पहचान देने वाले राजू श्रीवास्तव का नई दिल्ली के एम्स में 21 सितंबर को निधन हो गया। 10 अगस्त को उनको ट्रेडमिल पर हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपने किरदार गजोधर भैया से दर्शकों को खूब हंसाने वाले राजू के लिए फैन्स ने दुआओं में कोई कमी नहीं रखी। यहां तक अमिताभ बच्चन का संदेश भी उनको उस गहरी नींद से जगाने में सफल नहीं हो सकता जिसके बाद नियति के क्रूर हाथ उनको हमसे छीनकर ले गए। यहां पढ़ें कैसे 41 दिन तक मौत से लड़ रहे थे राजू और किस तरह बिलख रहे हैं उनके चाहने वाले। साथ ही जानें उनका असली नाम।
राजू श्रीवास्तव के निधन पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जताया शोक राजू श्रीवास्तव बहुत अच्छे अभिनेता और हास्य कलाकार थे, राजू ने कभी अपने स्टेज शो और किरदार में गांव की भाषा को नहीं भूला, जहां-जहां हिंदी है वहां-वहां राजू श्रीवास्तव का नाम रहेगा।
लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह ने दिवंगत राजू श्रीवास्तव को याद किया। भारती सिंह ने एक शो के सेट पर कहा, जिसमें वह काम कर रही हैं, "अभी कुछ दिन पहले, मैंने उनकी पत्नी से बात की और उन्होंने कहा कि वो ठीक हो जाएंगे। उन्होंने सभी को हंसाया था, इसलिए भगवान उसके साथ न्याय करेगा। उनकी पत्नी ने मुझे राजू के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा और मैंने कहा कि मैं हर दिन उनके लिए प्रार्थना करती हूं। लेकिन आज, सिर्फ पांच मिनट पहले, मुझे उनके निधन के बारे में पता चला और यह शूटिंग के दौरान मेरे लिए एक सदमे के रूप में खबर आई।"