लाइव टीवी

Gulki Joshi Pics: रियल लाइफ में बेहद हॉट हैं Maddam sir फेम गोल्‍की जोशी, देखें उनके बोल्‍ड फोटोज

Updated Mar 10, 2021 | 07:01 IST |

Maddam Sir fame gulki joshi real life photos: सब टीवी के लोकप्रिय सीरियल मैडम सर में लीड रोल न‍िभाने वाली अदाकारा गुल्‍की जोशी असल जिंदगी में काफी हॉट और बिंदास हैं।

Loading ...
Gulki Joshi
1/ 7

अदाकारा गुल्‍की जोशी सब टीवी के सीरियल मैडम सर में वर्दी पहने नजर आती हैं और ऐसे काम कर जाती हैं जिनसे उनके अंदाज की सब तारीफ करते हैं। सीरियल में वह समझदारी और वर्दी का मानवीय पक्ष दिखा रही हैं। 

Gulki Joshi
2/ 7

'मैडम सर' शो में वह एसएचओ हसीना मलिक का किरदार निभा रही हैं। उनके किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है। शो 'फिर सुबह होगी' से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस गुल्की जोशी का यह रोल काफी अलग है। 

Gulki Joshi
3/ 7

गुल्की कहती हैं- जब मैंने इस शो की स्क्रिप्‍ट पढ़ी तो मुझे जो भूमिका ऑफर हुई थी वह बिल्कुल वैसी थी जैसी मैं करना चाहती थी। पहले भी मैंने कई भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन हसीना मलिक का किरदार सबसे अलग है। 

Gulki Joshi
5/ 7

गुल्‍की जोशी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तमाम स्‍टाइलिश तस्‍वीरें पोस्‍ट हैं। इनमें वह नए नए आउटफ‍िट्स में पोज देती नजर आ रही हैं। 

6/ 7

गुल्‍की इंस्‍टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं। यहां उन्‍हें लाखों लोग फॉलो करते हैं। गुल्‍की आए दिन अपने फैंस के लिए तस्‍वीरें साझा करती रहती हैं। 

7/ 7

गुल्की जोशी ये है मोहब्बतें, पिया रंगरेज, परमावतार श्रीकृष्ण, लाल इश्क, पिया अलबेला जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।

Chandrayaan 3

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।