टीवी सीरियल छोटी सरदारनी छोटे पर्दे का एक पॉपुलर शो बन गया है। इस शो की मेहर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। शो में निम्रत कौर और हितेश भारद्वाज लीड रोल में हैं। इस शो में मेहर एक ऐसा किरदार है जो अपने बच्चे के लिए हर मुश्किल हालात से लड़ती है। 'छोटी सरदारनी' कहानी में कुछ दिनों से मेहर की जिंदगी में कई ट्विस्ट और टर्न चल रहे हैं। तो वहीं अब शो में कुछ ऐसा हो रहा है, जिससे फैंस और मेहर दोनों ही हैरत में हैं। दरअसल शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सरबजीत, मेहर को घर ड्रॉप करने आता है। वो मेहर से पूछता है कि उसने उसे अपने घर पर इनवाइट क्यों नहीं किया लेकिन मेहर इस बात पर सरबजीत का मजाक बनाती है।