लाइव टीवी

Jhalak Dikkhla Jaa 10: कपड़ों पर निया शर्मा को अपनी मम्मी से मिली थी ये सलाह, कहा- 'जब तक...'

Updated Sep 10, 2022 | 16:17 IST

Nia Sharma Jhalak Dikkhla Jaa: रिएलिटी डांस शो झलक दिखलाजा 10 में एक्ट्रेस निया शर्मा ने बताया कि उनकी मम्मी ने कैसे हर मोड़ में उनका साथ दिया। जानिए क्या कहा निया शर्मा ने।

Loading ...

Nia Sharma on her mother: निया शर्मा झलक दिखलाजा सीजन 10 में नजर आ रही हैं। शो में निया शर्मा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। निया शर्मा ने बताया कि उनकी मम्मी को उनकी परवरिश के दौरान कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। नए प्रोमो में निया शर्मा कह रही हैं कि कैसे उनका और उनका परिवार कितने संघर्षों से गुजरा है। वहीं, उनकी मम्मी ने उनके लिए काफी त्याग किया है। एक्ट्रेस के मुताबिक चाहे कपड़े हो या फिर पसंद उनकी मम्मी ने हर चीज में उन्हें सपोर्ट किया है। निया शर्मा कहती हैं, 'मेरी मम्मी ने मुझसे कहा है कि जब तक तू सही है, जो पहनना है वह पहनो डंके की चोट पर पहनो। तुम्हें हर एक चीज करने का हक है।' निया की ये बात सुनकर तीनों जज समेत सभी कंटेस्टेंट्स बेहद इमोशनल हो जाएंगे। शो के जज उनकी मेहनत, सफलता और उनकी मां को सलाम करेंगे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।