टीवी सीरियल कहां हम कहां तुम में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ रोहित और सोनाक्षी की शादी की तैयारियां चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस बात को लेकर राइमा खासा नाराज है। हाल ही में शो की राइमा उर्फ एक्ट्रेस फरनाज शेट्टी ने जूम से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि शो में राइमा इस बात का अहसास कर चुकी हैं कि उसने रोहित को सोनाक्षी के हाथों सौंप कर बहुत बड़ी गलती की है और उसे इस्तेमाल किया जा रहा है। राइमा अब हर संभव कोशिश कर रही है रोहित और सोनाक्षी की शादी रोकने की जिससे वो रोहित की जिंदगी में वापस आ पाये। बता दें शो में फरनाज के साथ करण ग्रोवर और दीपिका कक्कड़ मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।