प्रियांक शर्मा स्टारर वेब शो 'द हॉलीडे' इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में 'द हॉलीडे' वेब शो का आठवां एपिसोड रिलीज हुआ है। पहले के एपिसोड की तरह ही शो के इस एपिसोड को भी लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। एपिसोड की शुरूआत में दिखाते हैं कि कबीर को बैंक से कॉल आता है। बैंक कर्मचारी कबीर को बताता है कि उसके क्रेडिट कार्ड से सारे पैसे निकाल लिए गए हैं। बाद में कबीर को पता चलता है कि पैसे उसके दोस्त पैट्रिक ने निकाले हैं। वहीं दूसरी तरफ महक और अरमान के बीच आई नजदीकी के चलते दोनों के बीच भी तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। चारों दोस्तों के बीच तनाव काफी बढ़ जाता है और सभी अपना बैग पैक करके एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाते हैं। 'द हॉलीडे' वेब शो के इस एपिसोड में आपको काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलेंगे। बता दें कि 'द हॉलीडे' वेब शो जूम चैनल पर दिखाया जा रहा है।