लाइव टीवी

Rakhi Sawant की होगी ब‍िग बॉस 15 के घर में एंट्री, क्‍या बदल जाएगी घरवालों की आपस में केमिस्‍ट्री

Rakhi Sawant to enter bigg boss 15 house as wild card contestant exclusive report
Updated Nov 24, 2021 | 18:12 IST

ब‍िग बॉस 15 के घर में नया धमाका होने जा रहा है। राखी सावंत वाइल्‍ड कार्ड एंट्री के तौर पर घर में प्रवेश करने जा रही हैं।

Loading ...

ब‍िग बॉस 15 में इन द‍िनों वाइल्‍ड कार्ड एंट्रीज का दौर चल रहा है। ऐसे में अब बॉलीवुड की आइटम डांस बाला राखी सावंत भी घर में एंट्री ले रही हैं। बता दें क‍ि राखी पहले भी इस शो का ह‍िस्‍सा रह चुकी हैं और इसी शो के दौरान ही उन्‍होंने अपनी शादी का भी खुलासा क‍िया था। राखी को शो में ड्रामा क्‍वीन का टैग भी मिला था। हालांक‍ि इसके बाद से राखी खासी पॉपुलैर‍िटी भी एंजॉय कर रही हैं।  अब जब उनकी एंट्री घर में होने जा रही है तो देखना ये होगा क‍ि क्‍या वो घरवालों की केमिस्‍ट्री बदल देंगी या फ‍िर घर में कोई नया हंगामा होगा। मौजूदा ट्रैक में करण कुंद्रा और तेजस्‍वी प्रकाश के बीच अनबन द‍िख रही है वहीं शमिता शेट्टी को लेकर भी घर में तूफान आया हुआ है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।