लाइव टीवी

Bade Achhe Lagte Hain 2: राम और प्रिया के बीच दिखेंगे रोमांटिक पल, बॉक्सिंग के दौरान आएंगे करीब

Bade Achhe Lagte Hain 2 Latest Update Ram & Priya's ROMANTIC moment while boxing
Updated Aug 22, 2022 | 14:31 IST

Bade Achhe Lagte Hain 2: सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम और प्रिया फ्लैशबैक सीन में बॉक्सिंग प्रैक्टिस करते दिखेंगे। यहीं दोनों के बीच कुछ खास पल भी दिखेंगे...

Loading ...

Bade Achhe Lagte Hain 2 Update: टेलीविजन का पसंदीदा सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 फिलहाल अपने शानदार कॉनसेप्ट के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। जैसा कि हमने देखा, प्रिया और राम घर लौटते हैं और सारा की हल्दी की रसम के लिए तैयार हो जाते हैं। पूरे परिवार के सामने वह खुश होने का नाटक करते हैं। सेरेमनी के दौरान प्रिया और आम एक साथ डांस करते हैं। हालांकि इसी के साथ सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में राम और प्रिया फ्लैशबैक सीन में बॉक्सिंग प्रैक्टिस करते दिखेंगे। बॉक्सिंग करते समय, उनके बीच एक रोमांटिक पल होता है जब प्रिया, राम के ऊपर गिरती है। बता दें, नकुल मेहता और दिशा परमार यानि राम और प्रिया ने हमारे साथ बड़े अच्छे लगते हैं 2 की आगामी कहानी का भी खुलासा किया।

पढ़ें- रैंप वॉक के बाद बुरी तरह से ट्रोल हो रहे कपिल शर्मा, फैशन देख रणवीर सिंह से हो रही तुलना

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।