लाइव टीवी

Body Shaming की शिकार हो रहीं एक्ट्रेस Rubina Dilaik, ट्रोल करने वालों की लगाई क्लास

Rubina Dilaik slammed netizens for body shaming said do not call yourself fans
Updated Nov 23, 2021 | 19:27 IST

हाल फ‍िलहाल में छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्‍ट्रेस रुबीना को उनके बॉडी वेट को लेकर ट्रोल क‍िया जा रहा था। अब अभ‍िनेत्री ने ट्रोलर्स को पलटकर जवाब द‍िया है।

Loading ...

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को बॉडी शेमिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने बेहद गुस्से में एक पोस्ट किया है। रुबीना का ये पोस्ट सिर्फ हेटर्स के लिए है। रुबीना ने करारा जवाब देते हुए इन फैंस को Pseudo Fans कह दिया है। रुबीना को उनके बॉडी वेट को लेकर ट्रोल क‍िया जा रहा था। बता दें कि हाल‍िया तस्‍वीरों में वह थोड़ी भारी द‍िख रही थीं ज‍िस पर लोग उनकी ख‍िंचाई कर रहे थे। रुबीना छोटे पर्दे का एक बड़ा नाम हैं और उनकी लोकप्र‍ियता का अंदाजा ब‍िग बॉस से लग ही चुका है। ह‍िमाचल की रहने वालीं रुबीना ने छोटी बहू और शक्‍त‍ि जैसे टॉप शोज में काम क‍िया है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।