लाइव टीवी

क्या हिना खान ने वीडियो में खोले शर्ट के बटन, मौनी रॉय की बीच फोटोज का तहलका

TV celebs in news Did Hina Khan open her shirt button in viral video
Updated Mar 30, 2022 | 18:29 IST

टीवी सेलेब्स ने आज कैसे की मस्ती! मौनी रॉय ने बीच फोटोज की शेयर तो हिना खान को लेकर बरपा हंगामा।

Loading ...

टीवी स्टार हिना खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव हुई थीं। शोल्डर लेंथ हेयर और डेनिम शर्ट में हिना बेहद खूबसूरत दिखीं लेकिन वीडियो उनके लुक्स से ज्यादा इस बात को लेकर चर्चा में है कि कहीं उन्होंने लाइव वीडियो में अपनी शर्ट के बटन खोले थे क्या। वहीं मौनी रॉय ने खूबसूरत बीच फोटोज शेयर की हैं। अंकिता लोखंडे भी चर्चा में हैं रेट्रो सॉन्ग पर फ्रेंड्स के साथ डांस को लेकर। गौहर खान ऑरेंज कलर की ड्रेस में नजर आईं और उनका वीडियो देखकर आपको भी आएंगी हैपी वाइब्स।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।