लाइव टीवी

Woh Toh Hai Albela Update: क्या नजदीक आ रहे हैं सयूरी और कान्हा, यहां से शुरू होगी नई कहानी

Woh Toh Hai Albela Update Kanha ACCIDENTALLY sleeps on Sayuri shoulder
Updated May 27, 2022 | 20:08 IST

Woh Toh Hai Albela Update: कार में जाते हुए सयूरी और कान्हा एक दूसरे के करीब आते दिख रहे हैं। देखें वो तो है अलबेला का आने वाला अपडेट।

Loading ...

Woh Toh Hai Albela टीवी शो में सयूरी और कान्हा की शादी हो चुकी है। अब दर्शकों को इंतजार है कि ये दोनों बस दिखावे का रिश्ता जीते हैं या फिर इनकी लव स्टोरी में कहीं कोई ट्विस्ट आएगा। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कार में जाते हुए कान्हा को अचानक नींद आ जाती है और वो सयूरी के कांधे पर सिर रखकर सो जाता है। तो क्या इस तरह दोनों नजदीक आएंगे। हालांकि सरोज के मन में अभी भी सयूरी को लेकर नफरत भरी हुई है और वो नहीं चाहती कि ये रिश्ता और आगे बढ़े। देखते हैं अब आगे कहानी क्या मोड़ लेती है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।