टीवी सीरियल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अबीर और मिष्टी के रिश्ते में खटास आ गई है और मिष्टी को यकीन है कि ये सब मीनाक्षी का किया हुआ है। आने वाले एपिसोड में मिष्टी को बहुत बड़ा सदमा लगने वाला है क्योंकि अबीर जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करती है वो मिष्टी से अपना रिश्ता तोड़ने की बात कहेगा। जिसके बाद मिष्टी पूरी तरह टूट जायेगी क्योंकि उसकी जिंदगी में अबीर ही है जिसने उसे दोबारा जीना सिखाया मुस्कुराना सिखाया है। हाल ही में शो कि मिष्टी उर्फ रिया शर्मा ने जूम से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शो में आगे मिष्टी और अबीर की राहें फिलहाल एक दूसरे से अलग हो जाएंगी। बता दें रिया के साथ शो में शहीर शेख भी मुख्या भूमिका में नजर आ रहे हैं।