Yeh Rishtey Hain Pyar ke: टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के कहानी दर्शकों के बीच काफी पॉपूलर हो रहा है। रिश्तों के प्यार और तकरार पर बनी ये कहानी आज हर घर का हिस्सा है। वहीं इस कहानी में ऑडियंस अबीर और मिष्टी के केमेस्ट्री को भी खूब पसंद कर रही है। हाल ही दिखाए जाने वाला एपीसोड में आप देखेंगे कि मिष्टी और अबीर पूजा करने के लिए मन्दिर पहुंचते हैं। लेकिन पंडित जी उन्हें मन्दिर में प्रवेश करने से रोक देते हैं। वहां मौजूद कुहू और कुनाल भगवान शिव की आरती करते हैं तो वहीं मिष्टी और अबीर की हालत बिगड़ने लगती है। इसी बीच अबीर बेहोश हो जाता है इस दौरान मिष्टी जब कुछ कहने को होती है तो कुहू उसे रोक देती है। परिवार के सभी लोग अबीर की हालत को लेकर काफी परेशान हो जाते हैं।