लाइव टीवी

Tik Tok स्टार अवेज दरबार का पंजाबी गाना 'नहीं जाना' वायरल, तुलसी कुमार ने अपनी आवाज से नाचने पर किया मजबूर

Updated Nov 10, 2019 | 12:52 IST |

Tik Tok Star Awez Darbar New Punjabi Song Nai Jaana: टिक टॉक स्टार अवेज दरबार का नया पंजाबी गाना नहीं जाना रिलीज हो गया है। तुलसी कुमार और सचेत टंडन द्वारा गाया गया ये पंजाबी गाना खूब धमाल मचा रहा है....

Loading ...

टिकटॉक स्टार अवेज दरबार के वीडियोज को फैन्स का खूब प्यार मिलता है। अपने अलग-अलग वीडियोज के चलते वो अब तक टिकटॉक पर कई फॉलोअर्स बना चुके हैं। अब हाल ही में अवेज दरबार का नया पंजाबी गाना नहीं जाना रिलीज हो गया है। तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने अवेज दरबार के नए पंजाबी गाना नहीं जाना को आवाज दी है। खास बात ये है कि पंजाबी गाना नहीं जाना वेडिंग सीजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है और डांसिंग नंबर होने की वजह से इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। अवेज दरबार, मुस्कान सेठी और अनमोल भाटिया स्टारर इस गाने को अब तक 94 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। पंजाबी गाना नहीं जाना की कहानी की बात करें तो ये भी काफी दिलचस्प है। दरअसल नहीं जाना सॉन्ग के जरिए हीरोइन अपने दोस्त के सामने प्यार का इजहार करती है। क्यूट और छोटी सी लव स्टोरी को बड़े ही प्यारे ढंग से नहीं जाना गाने में फिल्माया गया है।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।