लाइव टीवी

Faridabad Development: फरीदाबाद में अब यहां की सड़कें होंगी चकाचक, 28 सड़कों का एस्‍टीमेट हुआ तैयार

Updated May 10, 2022 | 12:57 IST

Faridabad Development: फरीदाबाद शहर और गांव को जोड़ने वाली सड़कों की दशा अब सुधरे जा रही है। लोक निर्माण विभाग 28 सड़कों की मरम्‍मत करने जा रहा है। विभाग की तरफ से इन सड़क का एस्‍टीमेट तैयार कर लिया गया है। विभाग द्वारा बनाए गए एस्‍टीमेट के अनुसार, करीब 70 किलोमीटर लंबी इन सड़कों को बनाने में 68 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
फरीदाबाद में 28 सड़कों की होगी मरम्‍मत
मुख्य बातें
  • तिगांव विधानसभा क्षेत्र की 28 सड़कों की होगी मरम्‍मत
  • एस्‍टीमेट हुआ तैयार, 68 करोड़ में बनेंगी 70 किमी लंबी सड़क
  • बल्लभगढ़ और तिगांव रोड भी होगी फोर लेन

Faridabad Development: फरीदाबाद की कई सड़कों के हालात अब सुधरने वाले हैं। लोक निर्माण विभाग तिगांव विधानसभा क्षेत्र की 28 सड़कों की मरम्‍मत करने जा रहा है। विभाग की तरफ से इन सड़क का एस्‍टीमेट तैयार कर लिया गया है। विभाग द्वारा बनाए गए एस्‍टीमेट के अनुसार, करीब 70 किलोमीटर लंबी इन सड़कों को बनाने में 68 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सरकार की तरफ से अप्रूवल मिलने के बाद इनका निर्माण शुरू हो जाएगा।  

बता दें कि, लोक निर्माण विभाग जिन सड़कों को बनाने की तैयारी कर रहा है, वे खस्‍तहाल हो चुकी हैं। इनमें कई मुख्य सड़क गांवों और शहर को जोड़ती हैं। इन पर प्रतिदिन हजारों लोग सफर करते हैं। इन सड़कों का जाल यमुना नदी तक फैला हुआ है। अभी जर्जर होने की वजह से इन सड़कों पर लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है।

मुख्‍यमंत्री के सामने उठा था सड़कों का मुद्दा

बता दें कि, इन सड़कों के खराब दशा का मुद्दा मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने भी उठाया गया था। मुख्‍यमंत्री हाल ही में तिगांव अनाज मंडी में हुई रैली करने पहुंचे थे, जहां पर उनके सामने ग्रामीणों की तरफ से ये मांग रखी गई थी। मुख्यमंत्री ने इस मांग को मान अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सड़कें बनाने के एस्टीमेट तैयार कर दिए। अब इन्हें यहां से मुख्यालय भेजा जाएगा। उसके बाद टेंडर लगाए जाएंगे। फिर काम शुरू होगा।

बल्लभगढ़-तिगांव रोड होगी फोर लेन

वहीं, बल्लभगढ़ और तिगांव को जोड़ने वाली सड़क को अब फोरलेन बनाया जाएगा। इस सड़क का एस्टीमेट भी तैयार कर लिया गया है। इस सड़क का निर्माण आगरा नहर से मंझावली तक होगा। इस सड़क पर करीब 67 करोड़ की लागत आएगी। इसे फोरलेन बनाने के साथ इसके किनारे लाइटें भी लगाई जाएंगी। विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप संधू ने कहा कि, सभी सड़कों का सर्वे कर लिया गया है। एस्टीमेट तैयार कर लिए हैं। इसे जल्द चंडीगढ़ भिजवा दिए जाएंगे। अनुमति मिलने के बाद टेंडर लगाएंगे।