लाइव टीवी

Faridabad News: फरीदाबाद नगर निगम की वार्ड बंदी पूरी, चुनाव की तैयारी शुरू, जानिए कौन से वार्ड हुए आरक्षित

Updated Apr 19, 2022 | 21:10 IST

Faridabad News: फरीदाबाद नगर निगम की वार्डबंदी पूरी होते ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंगलवार को वार्डबंदी समिति की बैठक में ड्रॉ निकालकर वोर्डों को आरक्षित किया गया। साथ ही मतदाता सूची तैयार करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव की तैयारियां शुरू
मुख्य बातें
  • फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की तैयारियां हुई शुरू
  • मतदाता सूची तैयार करने के लिए लगी अधिकारियों की ड्यूटी
  • 45 में से 22 वार्ड महिलाओं व विभिन्‍न जाति के लिए किए गए आरक्षित

Faridabad News: फरीदाबाद नगर निगम की वार्ड बंदी मंगलवार को वार्ड ड्रॉ के साथ पूरी हुई। इसके साथ ही निगम चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। जिला उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में जिला लघु सचिवालय में वार्ड बंदी समिति की बैठक की गई। जिसमें नगर निगम के सभी 45 वार्डों के सामान्य, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए आरक्षित वार्ड के ड्रॉ निकाले गए।

ड्रॉ के अनुसार अब वार्ड नंबर 2, 14, 18 और 32 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होगा। वहीं वार्ड नंबर 12 व 18 अनुसूचित जाति की महिलओं के आरक्षित रहेगा।

वार्ड नंबर-5 और 33 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित

 वार्ड नंबर-5 और 33 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। इसके अलावा 13 वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए। जिसमें वार्ड नंबर 3, 4, 9, 17, 19, 22, 23, 26, 27, 37, 38, 44 और 45 नंबर वार्ड शामिल हैं। बाकी बचे सभी वार्ड सामान्य वर्ग के लिए होंगे। इस ड्रॉ के दौरान निगम महापौर, पार्षद व संबंधित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

मतदाता सूची तैयार करने के लिए लगाई गई ड्यूटी

बता दें कि, नगर निगम फरीदाबाद का पिछला चुनाव 8 जनवरी-2017 को हुए था। उस समय निगम में 40 वार्ड थे, अब वार्डों की संख्‍या बढ़ाकर 45 कर दी गई है। वार्ड बंदी के साथ इस समय शहर के अंदर मतदाता सूची भी तैयार की जा रही है। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निगम के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा वार्ड नंबर 13, 15, 16 और सचिव अनिल यादव वार्ड नंबर 2, 4, 44, फरीदाबाद के एसडीएम परमजीत चहल 14, 35, 36, बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद 41, 42, 43 की कमान संभालेंगे।

ड्यूटी में लगे अन्य लोग

बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया 12, 17, 18, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी अमित कुमार 38, 39, 40 की मतदाता सूची तैयार करवाएंगे। इसके अलावा निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ.नरेश कुमार 32, 33, 34, एनआइटी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. गौरव अंतिल 1, 3, 5, मंडल आयुक्त के ओएसडी जितेंद्र कुमार 19, 20, 21 और नगराधीश नसीब कुमार 28, 29, 30 वार्ड को देखेंगे। इसी तरह डीटीपी प्लानिंग रेणुका चौधरी 25, 26, 27, एफएमडीए की संपदा अधिकारी गौरी मिड्ढा 6, 7, 8, पंचायत अधिकारी अंकिता 9, 10, 11, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश कुमार 31, 37, 45 और जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र सिंह 22, 23 और 24 नंबर की मतदाता सूची तैयार कराएंगे।