- छात्र गुटों में पहले कॉलेज कैंपस के अंदर हुआ था झगड़ा
- कॉलेज के बाद छात्र को अकेला देख कर दूसरे गुट ने बोला हमला
- पुलिस ने दो नामजद छात्रों के साथ अज्ञात छात्रों पर दर्ज किया मामला
Gurugram Crime: जिले के द्रोणाचार्य कॉलेज में छात्रों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। कॉलेज में पहले से चल रही तानानाती को लेकर दो छात्र गुट कॉलेज के अंदर ही आपस में भिड़ गए। हालांकि वहां मौजूद शिक्षकों व दूसरे छात्रों द्वारा बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन कॉलेज के बाहर एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के एक छात्रा को अकेला पाकर घेर लिया और डंडे व सरिया से जमकर पीटा। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट का शोर सुन जब पीट रहे छात्र के दोस्त वहां पहुंचे तो पिटाई कर रहे आरोपी छात्र भाग खड़े हुए।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल छात्र को सेक्टर 10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं छात्र के बीच हुई इस मारपीट की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मारपीट के बाद कॉलेज कैंपस में दहशत फैली हुई है। ज्यादातर छात्र इस घटना के बाद क्लास छोड़कर अपने घर चले गए।
कॉलेज के बाहर अकेला मिलते ही बोल दिया हमला
इस मारपीट में गांव दमदमा निवासी छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बी ए सेकंड ईयर के छात्र हैं। कॉलेज के अंदर उसकी दो छात्रों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उस समय शिक्षकों व दोनों तरफ के लोगों ने मामले को शांत करा दिया। इसके आधे घंटे बाद जब मैं कॉलेज से बाहर निकला तो दोनों छात्रों व उसके अन्य दोस्तों ने उसे घेर लिया और डंडे व सरिए से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते देख पीड़ित छात्र के दोस्त जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मारपीट में पीड़ित छात्र के सिर, हाथ व शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत के आधार पर दोनों छात्रों व अन्य अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।