- होटल के लैंड लाइन ऑपरेटर के पास आया था धमकी भरा फोन
- पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर चलाया सर्च अभियान
- होटल में बम की सूचना मिलने ही पूरे होटल को कराया गया खाली
Gurugram News: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस को गुरुग्राम में स्थित एक फाइव स्टार होटल में बम होने की जानकारी मिली। बम की सूचना मिलने से होटल में भी अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल के साथ बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग भी तत्काल मौके पर पहुंच गया और होटल को खाली कराने के साथ सर्च अभियान शुरू किया गया। यह पूरी वकायदा करीब दो घंटे तक चलती रही। इस अफरा-तफरी के बीच सभी को लगा कि होटल में बम है। हालांकि बाद में सूचना फर्जी निकली।
जानकारी के अनुसार होटल में किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने तुरंत फर्जी काॅल करने वाले को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। साथ ही काॅल कहां से आया था, ये पता लगाने के लिए साइबर सेल टीम को एक्टिव किया। दूसरी ओर बम की अफवाह होने का पता चलने पर होटल कर्मियों के साथ ही वहां रुके गेस्ट्स ने भी राहत की सांस ली। बता दें कि लीला होटल के लैंड लाइन ऑपरेटर के पास फोन किया गया और उसे होटल में बम होने की सूचना दी गई। जिसके बाद होटल की तरफ से खतरे का सायरन बजा दिया गया। जिससे होटल में हड़कंप मचा गया।
ऑटिज्म पीड़ित शख्स ने किया था फोन
सायरन अलार्म बजते ही लोग होटल से निकल कर बाहर भागने लगे। इसके साथ ही बम थ्रेड की जानकारी तत्काल पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ते को दी गई। बम की सूचना फर्जी होने पर साइबर सेल ने उस नंबर को ट्रेस किया, जिससे फोन किया गया था। पुलिस के अनुसार फोन करने वाला 24 वर्षीय शख्स ऑटिज्म स्पेक्ट्रस डिसऑर्डर यानी एएसडी से पीड़ित है। परिवार ने जानकारी दी कि उसका गुरुग्राम स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज भी चल रहा है। हालांकि पुलिस ने आगे की कार्रवाई की जानकारी नहीं दी है।