लाइव टीवी

Anjali Raghav Haryanvi Song: र‍िलीज हुआ अंजलि राघव का नया हरियाणवी गाना 'चॉकलेट', वायरल हुआ वीडियो

Anjali Raghav ka naya haryanvi gana Chocolate
Updated Nov 06, 2021 | 13:02 IST

Anjali Raghav ka Naya Haryanvi Gana: जानी मानी हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव का नया गाना चॉकलेट रिलीज होने के साथ ही खूब वायरल हो रहा है।

Loading ...
Anjali Raghav ka naya haryanvi gana Chocolate Anjali Raghav ka naya haryanvi gana Chocolate
Anjali Raghav ka naya haryanvi gana Chocolate

Anjali Raghav ka Naya Haryanvi Gana: जानी मानी हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव का नया गाना चॉकलेट रिलीज होने के साथ ही खूब वायरल हो रहा है। इस गाने के वीडियो को 2 दिन में 74 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को अमित सैनी रोहतकिया ने आवाज दी है जबकि इसके बोल केपी कुडू के हैं। यह गाना  अमित सैनी रोहतकिया और अंजलि राघव पर ही फ‍िल्‍माया गया है। गाने में अंजलि बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उनकी अदाएं बेहद दिलकश हैं। अलग अलग आउटफ‍िट्स में वे काफी सुंदर लग रही हैं। अंजलि राघव के गानों के प्रति दीवानगी जगजाहिर है। उनके गाने आते हैं और रिलीज के साथ ही वायरल हो जाते हैं।