लाइव टीवी

Viral Haryanvi Song: जमकर धमाल मचा रहा 'दया राम की होरी' हरियाणवी सॉन्ग, अब तक मिल चुके करोड़ों व्यूज

Viral Haryanvi Song Daya Ram Ki Hori
Updated Jun 29, 2020 | 23:11 IST

Viral Haryanvi Song Daya Ram Ki Hori: हरियाणवी सॉन्ग 'दया राम की होरी' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने को लोग बेहद पंसद कर रहे हैं। देखें गाने का वीडियो...

Loading ...

सोशल मीडिया पर इन दिनों हरियाणवी गाना 'दया राम की होरी' काफी छाया हुआ है। यह गाना जमकर धमाल मचा रहा है। गाने को अब तक 5  करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। गाना दो दोस्तों और एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमता है। लड़के अपने प्यार का इजहार करने के लिए काफी जतन करते हैं। हालांकि, लड़की उनपर तवज्जो नहीं देती औऱ फिर धीरे-धीरे गाने में ट्विस्ट आता है। यह तो आपको गाना देखकर ही पता लगेगा कि आखिर दोस्ती और प्यार में कौन किस पर भारी पड़ता है। गाने में एक्टिंग विजय वर्मा और राजू पंजाबी ने की है। वहीं, राजू ने गाने में आवाज भी दी है जबकि विजय ने निर्देशित किया है। गाने के बोल एंडी दहिया ने लिखे हैं।