

Sapna Choudhary Dance viral on rasgulla khawade
Sapna Choudhary Dance Rasgulla Khawade song: जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना का एक वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है जिसमें वह स्टेज पर डांस करते हुए फैंस से बीकानेर के रसगुल्ले की डिमांड कर रही हैं। इस गाने में सपना चौधरी की अदाएं और उनका अंदाज काफी दिलकश है। सपना चौधरी वीडियो में ओरेंज कलर का कुर्ता पहनकर ऐसा डांस कर रही हैं फैंस घायल नजर आ रहे हैं। यह गाना कुछ वक्त रिलीज हुआ था। अब जब भी सपना स्टेज प्रोग्राम करती हैं तो इस गाने की डिमांड होने लगती है। गाने को सुभाष फौजी, सीनम कैथोलिक ने अपनी आवाज दी है जबकि इसके बोल नवीन वीशू ने लिखे हैं।