मोदी का फैन टाइटल से एक हरियाणवी गाना रिलीज हुआ है। इसे राज मावर ने गाया है और इसके वीडियो में नवीन मारू और सोनम चौधरी की जोड़ी नजर आ रही है। गाने में बताया गया है कि बिना सोचे-समझे फैक्ट्री लगाने के क्या नुकसान हैं और क्यों हमें अपनी धरोहरों की रक्षा करनी चाहिए। गाने के बोल नवीन बाबा विशु ने लिखे हैं और संगीत वी राज बंधू का है। वीडियो देखकर शुरुआत में तो लगता है कि लड़का अपना स्वैग दिखा रहा है कि लेकिन बाद में उसके इस व्यवहार की वजह सामने आती है। वीडियो का कॉन्सेप्ट नौनीत वर्मा का है।