लाइव टीवी

New Haryanavi Dj Song 2020: आरजू की गोल्‍डन जूत्‍ती पर फ‍िदा हुए प्रदीप जांदली, जानें गाने में क्‍या कही बात

Updated Feb 26, 2020 | 15:02 IST |

Pradeep Jandli new Haryanavi Song: प्रदीप जांदली का नया हरि‍याणवी गाना गोल्‍डन जूत्‍ती खूब पसंद क‍िया जा रहा है। ये हाल ही में र‍िलीज हुआ है।

Loading ...

New Haryanavi song: हर‍ियाणवी गाना गोल्‍डन जुत्ती रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदीप जांदली का ये हरियाणवी गाना अपने सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा। अपने कई हरि‍याणवी गानों - सौदा सरकारी, टॉप गेयर, सपने मै भोला, और झूठे वादे से प्रदीप जांदली पहले ही दर्शकों को अपना बना चुके हैं। इस गाने में आरजू ढिल्लों काफी खूबसूरत लग रही हैं और सन्नी चौधरी उनकी तारीफ करते नजर आ रहें हैं। बता दें क‍ि इस गाने को प्रदीप जांदली ने गाया है तो वहीं इसके बोल लिखने के साथ ही इसका म्यूजिक भी उन्होंने खुद ही दिया है। इस गाने के डारेक्टर कृष्णा जांगरा हैं।