- आंवला में विटामिन सी की मात्रा काफी पाई जाती है
- आंवला का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है
- रोजाना आंवला का जूस पीने से त्वचा जवां बनी रह सकती है
आंवला का जूस और हमारे शरीर, बाल को हेल्दी बनाने के साथ-साथ त्वचा को भी स्वस्थ रखने में मदद करता हैं। जानकारों के मुताबिक आंवला का इस्तेमाल औषधि के रूप में भी किया जाता है। आपको बता दें, कि हमारी त्वचा के लिए विटामिन सी का होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में यदि आंवला के जूस का प्रतिदिन सेवन करें, तो आपकी त्वचा की सारी समस्या आसानी से दूर हो सकती है। यदि आप चमकदार और हल्दी त्वचा पाना चाहते हैं, तो आंवला के जूस का प्रतिदिन सेवन करें। यह जूस आपकी त्वचा की सारी परेशानियों को चुटकी में दूर कर देगा। यहां आप नियमित आंवला का जूस पीने से हमारे स्किन को और कौन-कौन से फायदे प्राप्त हो सकते है, इसके बारे में जान सकते है।
नियमित आंवला का जूस पीने से त्वचा को अनेकों फायदे
1. त्वचा को जवां रखने में मददगार
जानकारों के मुताबिक आंवला में मौजूद विटामिन सी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यदि आप रोजाना आंवला के जूस का सेवन करें, तो आपकी त्वचा हमेशा जवां बनी रह सकती है।
2. त्वचा की मरम्मत करने में मददगार
आंवला में मौजूद विटामिन सी हमारी रूखी और बेजान त्वचा में जान लाने का काम करता है। यदि आप रोजाना आंवला के जूस का सेवन करें, तो आपकी त्वचा में रूखापन और झुरिया जैसी समस्या आसानी से दूर हो सकती हैं।
3. चेहरे से दाग धब्बे करें दूर
आंवला में एक ऐसा एजेंट पाए जाता है, जो चेहरे के दाग धब्बे को आसानी से दूर कर सकता है। यदि आप प्रतिदिन आंवला के जूस का सेवन करें, तो आपके चेहरे के दाग धब्बे आसानी से दूर हो सकते है।
4. रक्त को शुद्ध बनाने में मददगार
आंवला का जूस औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप रोजाना आंवला का जूस का सेवन करें, तो आपके शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ आसानी से बाहर निकल सकते है। आपका रक्त शुद्ध बना रह सकता है। जिससे आपकी त्वचा हमेशा चमकती नजर आ सकती है।
5. त्वचा को सूरज की तेज किरणों से बचाने में मददगार
आंवला का जूस बेहद ठंडा होता है। यदि आप रोजाना आंवला के जूस को पिए, तो आपकी त्वचा सूरज की तेज रोशनी में भी काली नहीं पड़ेगी।
6. चेहरे के सूजन को कम करने में मददगार
आंवला के जूस में एंटी इन्फ्लेमेटरी के गुण पाए जाते है। आपको बता दें, कि ये गुण होने की वजह से यह हमारे चेहरे के सूजन को दूर करने में मदद करता है। यदि आप रोजाना आंवला के जूस का सेवन करें, तो आपके चेहरे पर आने वाली सूजन आसानी से दूर हो सकती है।
7. त्वचा को रखे मुलायम
हमारे चेहरे के लिए विटामिन सी बेहद फायदेमंद होता है। आंवला में विटामिन सी की मात्रा अधिक होने की वजह से यह त्वचा में कोलेजन सेल को बढ़ाने में मदद करता है। जिससे आपकी त्वचा सॉफ्ट बनी रह सकती है।