Benefit of honey in Weight loss : शहद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी माइक्रोबायल प्रॉपर्टीज से भरा होता है। और इसमें इतने औषधिय गुण होते हैं कि इन्हें जब किसी अन्य औषधिय चीजों के साथ मिला कर खाया जाता है तो इससे कई बीमारियों ही नहीं वेट भी तेजी से घटने लगता है। शहद की मिठास जितनी अच्छी होती है उतनी ही उसके गुण भी हैं।
शहद का प्रयोग का प्रयोग कई तरह से किया जाता है। नींबू पानी के साथ तो कभी किसी चूर्ण के साथ। ये सारे ही तरीके औषधिय गुणों को बढ़ाने के लिए किए जाते हैं। वेट लॉस में शहद का यूज किसी न किसी रूप में जरूर होता है। तो आइए आज शहद के साथ ऐसे पांच और औषधियों के गुणों के समावेश से होने वाले फायदे जानें जो वेट लॉस को तेज कर देते हैं।
Also read: जंक फूड खाने की आदतों से छुटकारा पाने के 5 टिप्स
शहद में मिला कर पिएं ये 5 चीजें, झट से दूर होगी कम कर चर्बी
लहसुन
लहसुन की दो या तीन कलियां पीसकर उसे एक चम्मच शहद के साथ लेना चाहिए। इसके बाद एक ग्लास गुनगुने पानी को पीना चाहिए। रोज सुबह ऐसा करना वेट लॉस को तेज कर देगा।
छाछ
छाछ में शहद मिलाकर पीने से मेटाबॉलिक रेट बढ़ जाता है और ये वेट लॉस के लिए सबसे कारगर है। इससे डाइजेशन में सुधार होता है और टमी से फैट कम होता है।
लौकी का रस
लौकी का छिलके सहित रस निकाल लें। एक ग्लास जूस में एक चम्मच शहद मिला कर रोज सुबह पींए। ये भी मेटाबॉलिज्म को बेहतर करता है। इससे पेट की चर्बी कम होती है।
Also read: हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी गले में थायराइड की बीमारी, बस सुबह उठते ही पिएं धनिये का पानी
दालचीनी
एक कप पानी में दालचीनी का एक टुकड़ा उबालें और इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद डाल दें। याद रखें शहद हमेशा गुनगुने पानी में ही डालना चाहिए। बेहद गर्म पानी में इसे न
दूध
एक ग्लास दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं। ये न केवल आपके न्यूट्रीएंट्स की कमी को पूरा करता है बल्कि ये आपके मेटाबॉलिक रेट को भी बेहतर करता है। ये वेट लॉस को बूस्ट करता है।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।