लाइव टीवी

SEX के दौरान न करें ये एक काम, वरना खतरे में पड़ जाएगी जान

Updated Oct 26, 2017 | 20:22 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपनी स्टडी में इस बात की पुष्टि की है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIndiatimes, Representative Image
HPV 16 को स्वर धमनी के ज्यादातर कैंसरों के लिए भी जिम्मेदार माना जाता है।

नई दिल्ली. स्मोकिंग ऑरल सेक्स करने वाले पुरषों में सिर और गले में कैंसर होने का खतरा रहता है। एक रिसर्च में यह चेतावनी दी गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपनी स्टडी में इस बात की पुष्टि की है।

हो सकता है धमनी का कैंसर
-  स्टडी  में पाया कि ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) के संपर्क में आने से होने वाले कैंसर को HPV संबंधित स्वर धमनी का कैंसर कहा जाता है।
- ऐन्नल्स ऑफ ऑन्कॉलजी मैग्जीन में प्रकाशित इस शोध में देखा गया कि केवल 0.7 प्रतिशत पुरषों को ही उनके जीवनकाल में स्वर धमनी के इस कैंसर का सामना करना पड़ता है। 
- रिसर्चर्स ने बताया कि यह खतरा महिलाओं, धूम्रपान न करने वाले लोगों और उन लोगों में बहुत कम होता है जिन्होंने अपने जीवनकाल में 5 से कम साथियों के साथ ऑरल सेक्स किया हो। 

HPV16 है जिम्मेदार
- HPV के 100 से भी ज्यादा प्रकार हैं लेकिन बहुत कम HPV के कारण कैंसर होता है। ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर के पीछे HPV 16 और 18 से होने वाला संक्रमण जिम्मेदार होता है 
- HPV 16 को स्वर धमनी के ज्यादातर कैंसरों के लिए भी जिम्मेदार माना जाता है।