मुख्य बातें
- कॉलरा रोगी के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें
- हैजा से बचना है तो शरीर में पानी की कमी न होने दें
- पेय पदार्थ की मात्रा अधिक कर दें, हैजा का खतरा होगा कम
एक समय था जब लोग हैजा से कांपते थे। गांव का गांव इस बीमारी की बलि चढ़ जाता था, लेकिन विज्ञान और मेडिकल के तरक्की से इस बीमारी का खौफ कम हो गया है। लेकिन बीमारी कोई भी हो, सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। छोटी-से छोटी बीमारी भी जानलेवा हो सकती है। घर बैठे घरेलू उपचार से कैसे कॉलरा को करें दूर, आइये जानते हैं।
जानें इसके लक्षण: अगर आपको ये लक्षण दिखें, तो सतर्क हो जाएं
- अगर किसी को बार-बार उल्टी हो रही है, दस्त हो रहा है, तो हो जाएं सावधान।
- दस्त के साथ अगर पैरों में दर्द हो, तो समझ जाएं।
- दिल की धड़कन तेज होना।
- थकावट महसूस करना।
- बार-बार गला सूखना और प्यास लगना।
कॉलरा से बचने के घरेलू उपाय: अपनाएं इन घरेलू उपायों को और हैजा से बचें
- कॉलरा यानी हैजा होने पर अदरक की एक छोटी गांठ लें और उसे पीसकर शहद के साथ मिलकर दिन में 3 बार लें। इससे फायदा होगा।
- आधा ग्लास पानी में नींबू का रस निचोड़ें। उसमें नमक मिलाएं। हैजा के मरीज़ को इसे दिन में कई बार देने से लाभ होगा।
- हल्दी की एक गांठ को पहले पानी में भिगोएं फिर धुप में सुखाकर पाउडर बना लें। एक कप गर्म पानी में शहद और हल्दी को मिलाकर देने से लाभ होगा। हैजा के मरीज को स्वच्छ उर साफ भोजन दें। पानी उबालकर पिलाने से भी इस रोग से राहत मिलती है।
- घर पर ही ORS का घोल तैयार करें। इसके लिए चार कप पानी में 6 चम्मच शक्कर और आधा चम्मच नमक मिलाएं। दिन में ये घोल कई बार पिलाएं।
- तरल पदार्थ का सेवन अधिक से अधिक कराएं। हैजा रोगियों के लिए छाछ भी फायदेमंद है।
- दही पेट के लिए बहुत फायदेमंद है। कॉलरा के रोगी को दही में केला मिलाकर देने से लाभ होगा।
- पानी में लौंग डालकर उबालें और इसे रोगी को दिन में कई बार पीने को दें।
- कॉलरा या हैजा रोगियों के आसपास सफाई का बहुत ध्यान रखें। इन्हें खुले में शौच न करने दें। बेहतर होगा कि घरेलू उपचार के साथ ही आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें।